Hindi

नए साल में पैसों की टेंशन होगी खत्म, बस BUY कर लें 7 शेयर!

Hindi

1. BEL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 390 रुपए दिया है, जो मौजूदा रेट से करीब 35% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

2. HAL Share Price Target

फिलिप कैपिटल ने डिफेंस सेक्टर के दूसरे स्टॉक Hindustan Aeronautics में दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 5,500 रुपए का दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi

3. Bharat Dynamics Share Price Target

भारत डायनामिक के शेयर पर भी फिलिप कैपिटल बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,400 रुपए दिया है, जो अपने मौजूदा भाव से करीब करीब 15% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Solar Industries Share Price Target

फिलिप कैपिटल ने Solar Industries के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइश 12,000 रुपए दिया है, जो मौजूदा कीमत से करीब 18% अधिक है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

5. Data Patterns Share Price Target

फिलिप कैपिटल की पसंद का पांचवा डिफेंस स्टॉक Data Patterns है, जिसका टारगेट प्राइस 3,400 रुपए है। इस शेयर से निवेशक करीब 35% तक मुनाफा कमा सकते हैं।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

6. L&T Share Price

ब्रोकरेज फर्म Mirae Asset Sharekhan ने एलएंडटी शेयर पर 4,550 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स इसकी ग्रोथ को और ज्यादा तेज कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

7. Lemon Tree Hotels Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने लेमन ट्री होटल्स के शेयर इसका टारगेट 182 रुपए दिया है। अभी ये शेयर 152 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। इस साल 2024 में शेयर 28% का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

दिल्ली हो या यूपी-बिहार...आज हर जगह महंगा है सोना, चेक कर लें रेट्स

प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, जानें International Rules

न्यू ईयर में मूवी देखिए, पैसे कमाइए...ये शेयर खूब कमाकर देगा!

करोड़पति बनाने वाली चमत्कारी गाय! एक बार में देती है 100 लीटर दूध