ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 390 रुपए दिया है, जो मौजूदा रेट से करीब 35% ज्यादा है।
फिलिप कैपिटल ने डिफेंस सेक्टर के दूसरे स्टॉक Hindustan Aeronautics में दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 5,500 रुपए का दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30% ज्यादा है।
भारत डायनामिक के शेयर पर भी फिलिप कैपिटल बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,400 रुपए दिया है, जो अपने मौजूदा भाव से करीब करीब 15% ज्यादा है।
फिलिप कैपिटल ने Solar Industries के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइश 12,000 रुपए दिया है, जो मौजूदा कीमत से करीब 18% अधिक है।
फिलिप कैपिटल की पसंद का पांचवा डिफेंस स्टॉक Data Patterns है, जिसका टारगेट प्राइस 3,400 रुपए है। इस शेयर से निवेशक करीब 35% तक मुनाफा कमा सकते हैं।
ब्रोकरेज फर्म Mirae Asset Sharekhan ने एलएंडटी शेयर पर 4,550 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स इसकी ग्रोथ को और ज्यादा तेज कर सकते हैं।
मिराए असेट शेयरखान ने लेमन ट्री होटल्स के शेयर इसका टारगेट 182 रुपए दिया है। अभी ये शेयर 152 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। इस साल 2024 में शेयर 28% का रिटर्न दे चुका है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।