Hindi

न्यू ईयर में मूवी देखिए, पैसे कमाइए...ये शेयर खूब कमाकर देगा!

Hindi

एंटरटेनमेंट शेयर दे सकता है दमदार रिटर्न

ब्रोकरेज वेंचुरा सिक्योरिटीज PVR Inox के शेयर पर बुलिश हैं। इस पर एक दमदार रिपोर्ट जारी कर कहा है कि कंपनी ने OTT के चैलेंज को डील करने के बिजनेस मॉडल में स्ट्रैटिजिक चेंज किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

PVR Inox Share में आएगी ग्रोथ

Ventura Securities ने रिपोर्ट में बताया कि कोविड बाद OTT के चैलेंज को PVR Inox ने अच्छी तरह डील किया है। उसकी स्ट्रैटजी से कैपेक्स का बोझ काफी ज्यादा कम हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

PVR Inox को नई मूवीज का फायदा

अभी PVR Inox के 1,700 से ज्यादा स्क्रीन्स हैं, जो FY27 तक 1,900 पर पहुंचाने का प्लान है, जो करीब 500 करोड़ होगा। स्त्री-2 और पुष्पा-2 जैसी फिल्मों ने लोगों को थियेटर की ओर खींचा है

Image credits: Freepik
Hindi

PVR Inox का फ्यूचर कैसा है

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि PVR Inox का आगे का ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट काफी शानदार है। पीवीआर की कमाई टिकट सेलिंग, हाई मार्जिन वाले फूड एंड वेबरेज और एडवर्टाइजिंग से हो रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

PVR Inox Share Price Target

PVR Inox में कई फैक्टर्स के हिसाब से ब्रोकरेज ने इस पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस अगले 24 महीने के लिए 2,657 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1370 रु से करीब 95% अधिक है

Image credits: Facebook
Hindi

पीवीआर आईनॉक्स शेयर का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म ने बुल में टारगेट 3,028 रुपए और बियर में 2,142 रुपए दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 1,748 रुपए और लो लेवल 1,204 रुपए है।

Image credits: Facebook
Hindi

PVR Inox Share Price History

अगस्त 2022 में पीवीआर आईनॉक्स शेयर ने 2,215 रुपए का लाइफ टाइम हाई बनाया है। इस साल 2024 में शेयर का लो 1,204 बना। पिछले साल 2023 में शेयर 1,430 रुपए पर था।

Image credits: X Twitter
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@karandaev

करोड़पति बनाने वाली चमत्कारी गाय! एक बार में देती है 100 लीटर दूध

Next Christmas तक सेट हो जाएगी लाइफ, पोर्टफोलियो में रख लें 7 Stocks

Christmas पर सांटा बन बीवी को गिफ्ट करें ईयर रिंग्स, जानें गोल्ड रेट्स

प्राइवेट सेक्टर का बैंक बना देगा मालामाल, 2025 में रॉकेट बनेगा शेयर!