करोड़पति बनाने वाली चमत्कारी गाय! एक बार में देती है 100 लीटर दूध
Business News Dec 25 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
दुनिया में सबसे ज्यादा गाय कहां हैं
भारत में गायों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है। यहां मवेशियों की संख्या 300 मिलियन पार है। दूध उत्पादन में हमारा देश नंबर वन है। यहां विश्व में कुल उत्पादन का 24% दूध होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
भारत के बाद सबसे ज्यादा दूध कहां होता है
भारत के बाद सबसे ज्यादा दूध उत्पादन में दूसरा नंबर अमेरिका का है। इसके बाद चीन, पाकिस्तान और ब्राजील का नंबर आता है.
Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi
किस देश में कितना दूध होता है
2022 के आंकड़ों के अनुसार, भारत 213,779,230 टन काउ मिल्क, अमेरिका 102,747,320 टन, पाकिस्तान 62, 557,950 टन और चीन 39,914,930 टन गाय का दूध पैदा करता है।
Image credits: Freepik
Hindi
दुनिया में कुल गाय कितना दूध देती हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया में 264 मिलियन से ज्यादा डेयरी गायें हैं, जो सालाना 600 मिलियन टन दूध देती हैं। हर गाय का दूध उत्पादन का ग्लोबल एवरेज करीब 2,200 लीटर है।
Image credits: Freepik
Hindi
सबसे ज्यादा दूध कौन सी गाय देती है
अमेरिका में एक से बढ़कर एक दुधारू गायें हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा दूध होल्सटीन ब्रीड की गाय देती है। वह एक बार में 90 से लेकर 100 लीटर तक दूध देती है।
Image credits: Freepik
Hindi
होल्सटीन गाय कितना दूध देती है
दुनिया में दुधारू गायों की करीब 800 नस्लों में नंबर-1 होल्सटीन गायें हैं, जो साल में 33000 लीटर दूध देती हैं। इन नीदरलैंड्स की गायों का अमेरिका में दूध उत्पादन में योगदान 90% तक है
Image credits: Freepik
Hindi
भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय
भारत में गायों की 37 नस्लें है। इनमें साहीवाल, गिर, लाल सिंधी, थारपारकर, राठी सबसे ज्यादा दूध देती हैं। पाकिस्तान में साहीवाल, चोलिस्तानी, लाल सिंधी, अचाई नस्लें पाई जाती हैं।