Hindi

प्राइवेट सेक्टर का बैंक बना देगा मालामाल, 2025 में रॉकेट बनेगा शेयर!

Hindi

HDFC Bank Share Price

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के शेयर पिछले कुछ समय से आगे बढ़ रहा है। हालांकि, 24 दिसंबर 2024 की दोपहर 1.30 बजे तक शेयर मामूली गिरावट के साथ 1,799.50 रुपए पर है।

Image credits: Getty
Hindi

HDFC बैंक के शेयर में क्या आएगी ग्रोथ

नए साल 2025 में HDFC बैंक शेयर जबरदस्त तेजी से भाग सकता है। कई ब्रोकरेज फर्म्स ने शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। 47 एक्सपर्ट्स में से 40 ने बाय और 7 ने होल्ड करने की सलाह दी है।

Image credits: Getty
Hindi

HDFC बैंक शेयर कहां तक जाएगा

सभी 47 मार्केट एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों का टारगेट प्राइस (HDFC Bank Share Price Target) 1,800 रुपए से लेकर 2,550 रुपए तक दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

HDFC Bank Share Price Target

BNP पारिबा ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर सबसे बड़ा टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने 1 साल के लिए इस शेयर का टारेगट प्राइस 2,550 रुपए दिया है।

Image credits: Pexels
Hindi

HDFC Bank शेयर पर कोटक की रिपोर्ट

एचडीएफसी बैंक के शेयर पर कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 1,900 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

HDFC Bank Share पर एंटी ब्रोकिंग की रिपोर्ट

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने एचडीएफसी शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,900 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

HDFC बैंक शेयर पर निर्मल बंग की रिपोर्ट

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग भी एचडीएफसी बैंक के शेयर पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज की उम्मीद है कि बैंक की एसेट क्वालिटी में और भी सुधार आ सकता है। इसका टारगेट प्राइस 2,000 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

13% से ज्यादा उछला Tata का ये शेयर, इन 10 Stocks ने भी बरसाए नोट

शेयर से भी खरा निकला सोना, इस साल भर-भरकर कराई कमाई

Sone Ka Bhav : आज 10 gram सोने की कीमत क्या है?

Adani Enterprises से लेकर TVS Motor तक...मंगलवार को 7 शेयर पर रखें नजर