Hindi

Adani Enterprises से लेकर TVS Motor तक...मंगलवार को 7 शेयर पर रखें नजर

Hindi

1. Adani Enterprises Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि सब्सिडियरी अडाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने देश की सबसे बड़ी प्राइवेट MRO कंपनी एयर वर्क्स में 85.8% हिस्सेदारी 400 Cr में खरीद ली है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Muthoot Capital Services Share

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थॉमस जॉर्ज ने नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। 23 दिसंबर को शेयर 1.06% की गिरावट के साथ 332.10 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@pressfoto
Hindi

3. Power & Instrumentation Gujarat Ltd Share

Peaton Electricals को Siepan 8PU और Law Voltage Switchboards के मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के लिे SIEMENS से लाइसेंस मिल गया है। 23 दिसंबर को शेयर 333.20 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

4. NAVA Ltd Share

बाजार बंद होने पर नावा लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। शेयर 2 हिस्सों में बंटने जा राह है। 1 साल में इस शेयर ने 125% का रिटर्न दिया है। 23 दिसंबर को शेयर 984.90 रु पर बंद

Image credits: Freepik@Mojograph
Hindi

5. HG Infra Share

एचजी बनासकांठा बेस प्राइवेट लिमिटेड ने एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के साथ लॉन्ग टर्म के लिए 185 मेगावाट से 370 मेगावाट के लिए बैटरी ऊर्जा स्टोरेज खरीदने की डील की है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

6. Symphony Share

कंपनी ने जानकारी दी कि सहायक कंपनी के साथ लोन समझौते के लिए दूसरा एग्रीमेंट कर लिया है, जिसकी साइज A$ 10 मिलियन से अब A$ 15 मिलियन हो गई है। 23 दिसंबर को शेयर 1,281 रु पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

7. TVS Motor Share

टीवीएस मोटर्स ने DriveX में 39.11% हिस्सेदारी अधिग्रहण कर लिया है। DriveX में अब कंपनी की हिस्सेदारी 87.38% पहुंच गई है। 23 दिसंबर को शेयर 2,380 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

खरीद कर रख लो Tata ग्रुप का ये शेयर, कराने वाला है छप्परफाड़ कमाई

20 लाख के जूते, 2 करोड़ की कार, बेहद स्टाइलिश ये बिजनेस वुमन

खुलते ही 480 रुपए पहुंचा इस IPO का GMP, लिस्टिंग पर गदर काटेगा शेयर

11% की दहाड़ के साथ रॉकेट बना ये शेयर, इन 10 Stock ने दी हंसने की वजह