Hindi

20 लाख के जूते, 2 करोड़ की कार, बेहद स्टाइलिश ये बिजनेस वुमन

Hindi

बेहद स्टाइलिश हैं नमिता थापर

शार्क टैंक की जज और एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर लग्जरी लाइफ जीती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 40 लाख की ज्वेलरी और 20 लाख के जूते पहनती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नमिता थापर का बिजनेस करियर

नमिता थापर ने 2007 में एमक्योर फार्मास्युटिकल्स बतौर चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जॉइन किया। 2021 में उनकी लीडरशिप में कंपनी 6000 करोड़ के टर्नओवर को पार की।

Image credits: social media
Hindi

नमिता थापर का अचीवमेंट

2017 में उन्हें द इकोनॉमिक टाइम्स ने वुमन अहेड लिस्ट में रखा। बार्कलेज हुरुन ने नेक्स्ट जेन लीडर बताया। वर्ल्ड वुमन लीडरशिप कांग्रेस सुपर अचीवर अवॉर्ड और 40 अंडर 40 अवॉर्ड मिला है।

Image credits: social media
Hindi

नमिता थापर का बिजनेस ब्लान

हाल ही में एक इंटरव्यू में नमिता ने बताया कि जल्द ही एमक्योर फार्मा डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सर्विस लॉन्च करने जा रही है। जिससे आम लोग आसानी से कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे।

Image credits: social media
Hindi

50 Cr के घर में रहती हैं Namita Thapar

नमिता पुणे में फैमिली के साथ रहती हैं। उनका घर 5,000 स्क्वायर फीट में बना है। जिसकी कीमत 2021 में 50 करोड़ से भी ज्यादा थी। उनकी लाइफस्टाइल काफी महंगी बताई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

नमिता थापर की लग्जरी लाइफ

कांस फिल्‍म फेस्टिवल में नमिता 20 लाख के जूते पहनकर गई थीं। उन्हें यूनीक और एक्सपेंसिव फुटवियर पसंद हैं, जिनकी कीमत लाखों में है। उनके पास सेंट लॉरेंट ओपियम और बालमैन हील्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नमिता थापर का आउटफिट्स कलेक्शन

नमिता इंडस्ट्री के हिसाब से आउटफिट्स रखती हैं। वह माजे, इरो, सैंड्रो, पौले, ऐलिस एंड ओलिविया मार्चेसा जैसे विदेशी ब्रांड के कपड़े पहनती हैं। जिनकी शुरुआत 1.60 लाख से है।

Image credits: Instagram
Hindi

नमिता थापर के कपड़े कौन डिजाइन करता है

खास मौकों पर नमिता ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, जो अनामिका खन्ना डिजाइन करती हैं. उनका एक लहंगा 4 लाख का होता है। नमिता को शुगर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स पसंद हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नमिता थापर की ब्रांडेड ज्वैलरी

नमिता आउटफिट के अनुसार ज्वेलरी पहनती हैं। उनके पास इशारा ज्वेलरी, रुबन्स ज्वेलरी और Eurumme ज्वेलरी जैसे ब्रांड्स हैं। इनकी कीमत 2 लाख से 40 लाख तक है। उन्हें झुमके पसंद हैं।

Image credits: social media
Hindi

2 करोड़ की कार से चलती हैं नमिता थापर

नमिता एडवेंचर की शौकीन हैं। उनके पास BMW X7 है, जो 2 करोड़ से ज्यादा कीमत में ाती है। इसके अलावा उनके कलेक्शन में मर्सेडीज-बेंज GLE और ऑडी Q7 जैसी कारें हैं।

Image credits: insta

खुलते ही 480 रुपए पहुंचा इस IPO का GMP, लिस्टिंग पर गदर काटेगा शेयर

11% की दहाड़ के साथ रॉकेट बना ये शेयर, इन 10 Stock ने दी हंसने की वजह

अनमिलिटेड आएगा पैसा, अगर पास हैं सिर्फ ये 10 शेयर!

23rd December: आज रॉकेट बन सकते हैं 7 शेयर, रखें नजर