Hindi

23rd December: आज रॉकेट बन सकते हैं 7 शेयर, रखें नजर

Hindi

1. PTC Industries Share

कंपनी ने यूके बेस्ड ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस (TSPL) में 100% शेयरहोल्डिंग का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 11,507 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

2. UltraTech Cement Share

कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। जुलाई 2024 में 32.72% हिस्से के लिए 3,954 करोड़ की डील हुई।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. NMDC Share

PSU स्टॉक NMDC लिमिटेड बोनस शेयर देने जा रही है। 2:1 के रेश्यों में निवेशकों को कंपनी बोनस देगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Mazagon Dock Shipbuilders Share

Mazagon Dock स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। प्रत्येक 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपए फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटा जाएगा, जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

5. Tata Steel Share

टाटा स्टील नीदरलैंड को अपने दो प्लांट्स से एमिशन स्टैंडर्ड की वजह से डच एनवायरमेंटल सर्विसेज से 27 मिलियन यूरो का जुर्माना लग सकता है। टाटा स्टील ने चर्चा करने की बात कही है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

6. Concord Control Systems Share

भारतीय रेलवे स्टॉक Concord Control Systems के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मयंक मोदी ने रिजाइन कर दिया है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने इसकी जानकारी दी।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

7. IOC Share

इंडियन ऑयल ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने ओडिशा के भद्रक में यार्न प्रोजेक्ट में 657.33 करोड़ के निवेश को मंजूरी दे दी है। प्रोजेक्ट IOC और MCPI में 50:50 का जॉइंट वेंचर है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

8. Indus Towers Share

वोडाफोन ग्रुप के शेयर होल्डर्स ने इंडस टावर्स में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने बताया इसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन शेयरहोल्डर्स और इंडस टावर्स में एग्रीमेंट खत्म हो गया है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

9. Waaree Energies Share

कंपनी की सब्सिडियरी Waaree Solar Americas Inc ने यूएस में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में सोलर मॉड्यूल के ट्रायल प्रोडक्शन की शुरुआत कर दी है। जिसका असर शेयर पर पड़ सकता है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

10. NHPC Ltd Share

एनएचपीसी ने 1,000 मेगावाट सौर और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट डेवलप करने बिहार से 5500 करोड़ की डील की है। शुक्रवार को बीएसई पर शेयर 81.38 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

सस्ते में बनवाएं Gold Jewelry, आज इतना सस्ता हुआ सोना, जानें रेट

सोमवार को रखें नजर, मोटी कमाई करा सकता है फूड डिलिवरी कंपनी का शेयर

ये हैं देश की 10 सबसे धनवान कंपनियां, टॉप-5 में 2 बड़े बैंकों के नाम

5 दिन बाद 5000 Cr की शादी,जानें कौन बनेगी Amazon के मालिक की दुल्हनिया