कंपनी ने यूके बेस्ड ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस (TSPL) में 100% शेयरहोल्डिंग का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 11,507 रुपए पर बंद हुए।
कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। जुलाई 2024 में 32.72% हिस्से के लिए 3,954 करोड़ की डील हुई।
PSU स्टॉक NMDC लिमिटेड बोनस शेयर देने जा रही है। 2:1 के रेश्यों में निवेशकों को कंपनी बोनस देगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 है।
Mazagon Dock स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। प्रत्येक 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपए फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटा जाएगा, जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 है।
टाटा स्टील नीदरलैंड को अपने दो प्लांट्स से एमिशन स्टैंडर्ड की वजह से डच एनवायरमेंटल सर्विसेज से 27 मिलियन यूरो का जुर्माना लग सकता है। टाटा स्टील ने चर्चा करने की बात कही है।
भारतीय रेलवे स्टॉक Concord Control Systems के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मयंक मोदी ने रिजाइन कर दिया है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने इसकी जानकारी दी।
इंडियन ऑयल ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने ओडिशा के भद्रक में यार्न प्रोजेक्ट में 657.33 करोड़ के निवेश को मंजूरी दे दी है। प्रोजेक्ट IOC और MCPI में 50:50 का जॉइंट वेंचर है।
वोडाफोन ग्रुप के शेयर होल्डर्स ने इंडस टावर्स में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने बताया इसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन शेयरहोल्डर्स और इंडस टावर्स में एग्रीमेंट खत्म हो गया है।
कंपनी की सब्सिडियरी Waaree Solar Americas Inc ने यूएस में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में सोलर मॉड्यूल के ट्रायल प्रोडक्शन की शुरुआत कर दी है। जिसका असर शेयर पर पड़ सकता है।
एनएचपीसी ने 1,000 मेगावाट सौर और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट डेवलप करने बिहार से 5500 करोड़ की डील की है। शुक्रवार को बीएसई पर शेयर 81.38 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।