सोमवार को रखें नजर, मोटी कमाई करा सकता है फूड डिलिवरी कंपनी का शेयर
Business News Dec 22 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social media
Hindi
23 दिसंबर का दिन Zomato के लिए बेहद खास
23 दिसंबर का दिन Zomato के लिए बेहद खास रहने वाला है। ये पहली ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी होगी, जो बीएसई के सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल होगी।
Image credits: X Twitter
Hindi
BSE सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल होगी जोमैटो
जोमैटो इस दौरान BSE सेंसेक्स के 30 कंपनियों वाले इंडेक्स में से JSW स्टील को रिप्लेस कर उसकी जगह लेगी।
Image credits: X Twitter
Hindi
जोमैटो के स्टॉक में दिख सकती है हलचल
सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल होना कंपनी के लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं है। इसके चलते सोमवार को बाजार खुलते ही Zomato के शेयर में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल सकती है।
Image credits: X Twitter
Hindi
पिछले हफ्ते 282 पर बंद हुआ था जोमैटो का शेयर
बीते शुक्रवार को Zomato के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। स्टॉक 2.22% की गिरावट के साथ 282 रुपए पर क्लोज हुआ था।
Image credits: X Twitter
Hindi
Zomato का 52 वीक हाई-लो
जोमैटो के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 304.70 रुपए का है। वहीं, 52 वीक लो की बात करें तो ये 120.60 रुपए है।
Image credits: freepik
Hindi
2 साल में दिया 350% का रिटर्न
Zomato के स्टॉक ने पिछले 2 साल में निवेशकों को 350% का रिटर्न दिया है। कुछ निवेशकों का पैसा तो सिर्फ एक साल में ही डबल हो गया है।
Image credits: freepik
Hindi
एक साल में डबल की निवेशकों की रकम
22 दिसंबर, 2023 को जोमैटो के शेयर की कीमत 128 रुपए थी, जो एक साल बाद यानी अब बढ़कर 282 रुपए हो चुकी है। यानी स्टॉक एक साल में निवेशकों की रकम दोगुनी कर चुका है।
Image credits: freepik
Hindi
Disclaimer
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें