Hindi

Gold: इस हफ्ते कितना सस्ता हुआ सोना, जानें किस भाव बिक रही चांदी

Hindi

76 हजार के नीचे आया सोना

पिछले हफ्ते कीमती धातुएं सोना-चांदी दोनों ही सस्ती हुई हैं। बीते शनिवार यानी 14 दिसंबर को सोना 76,922 रुपए पर था, जो अब 75,377 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

Image credits: instagram
Hindi

हफ्तेभर में कितना सस्ता हुआ Gold

यानी इस हफ्ते सोना 1545 रुपए सस्ता हुआ है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो ये अच्छा मौका है।

Image credits: instagram
Hindi

इस साल कितना महंगा हुआ सोना

1 जनवरी 2024 को सोने की कीमत 63352 रुपए थी, जो अब 75377 रुपए पहुंच गई है। यानी इस साल अब तक सोना 12000 रुपए महंगा हो चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

कितना है Gold का ऑलटाइम हाई

सोने के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 30 अक्टूबर को बनाया था। तब गोल्ड की कीमत 79681 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई थी।

Image credits: pinterest
Hindi

सोने की कीमत में अब गिरावट की गुंजाइश कम

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने की कीमतों में अब ज्यादा गिरावट की गुंजाइश नहीं है। नए साल में मकर संक्रांति के बाद गोल्ड की कीमतों में फिर तेजी आ सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

हफ्तेभर में कितनी सस्ती हुई चांदी

चांदी की बात करें तो पिछले शनिवार को 89,976 रुपए थी, जो अब 85,133 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। यानी हफ्तेभर में इसके दाम 4843 रुपए कम हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

85133 रुपए प्रति किलो पहुंची चांदी

1 जनवरी को चांदी की कीमत 73395 रुपए थी, जो अब बढ़कर 85133 रुपए पहुंच गई है। यानी हफ्तेभर में चांदी 11700 रुपए महंगी हो चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

कितना है चांदी का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल

चांदी के ऑलटाइम हाई की बात करें इसने 23 अक्टूबर को बनाया था। तब चांदी की कीमत 99,151 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई थी।

Image credits: Pinterest

31 दिसंबर तक कर लें ये काम, वरना अटक जाएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त

2025 में 25 शेयर बना सकते हैं मालामाल!

सरकारी ऑर्डर बाद बढ़ेगा इस शेयर का जोश! ब्रोकरेज ने कहा-तुरंत करें BUY

नए साल पर बीवी को दें गोल्ड की चेन, आज सस्ता सोना खरीदने का है मौका