ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने मारुति सुजकी के शेयर का टारगेट प्राइस 15,250 रुपए रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 35% ज्यादा है।
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक पर JM फाइनेंशियल पुलिश हैं। इसका टारगेट प्राइस 1,425 रुपए दिया है।
JM फाइनेंशियल ने निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट का टारगेट प्राइस 800 रुपए दिया है।
संवर्धना मदरसन के शेयर का टारगेट प्राइस जेएम फाइनेंशियल ने 210 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 25% ज्यादा है।
जेएम फाइनेंशियल ने अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्सके शेयर का टारगेट प्राइस 1,315 रुपए रखा है। इस शेयर से करीब 22% रिटर्न मिल सकता है।
जी एंटरटेनमेंट के शेयर पर भी JM फाइनेंशियल बुलिश हैं इस शेयर का टारगेट प्राइस 200 रुपफए रखा है, जो मौजूदा भाव से करीब 41% ज्यादा है।
केपीआई टेक के शेयर का टारगेट प्राइस JM फाइनेंशियल ने 2,040 रुपए बताया है। इस शेयर से करीब 33% तक का रिटर्न मिल सकता है।
JM फाइनेंशियल ने हेवेल्स के शेयर का टारगेट प्राइस 2,031 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 18% ज्यादा है।
JM फाइनेंशियल ने भेल के शेयर का टारगेट प्राइस 371 रुपए दिया है। इस शेयर से करीब 49% तक का रिटर्न मिल सकता है।
साएंट डीएलएम के शेयर पर जेएम फाइनेंशियल ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर से करीब 45% तक का रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म स्टॉक्सबॉक्स ने 2025 क लिए अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयर को चुना है। इसका टारगेट प्राइस 600 रुपए दिया है।
स्टॉक्सबॉक्स ने फेडररल बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस 250 रुपए दिया है।
स्टॉक्सबॉक्स ने एचडीएफसी बैंक के शेयर का टारगेट 2,105 रुपए दिया है।
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर पर स्टॉक्सबॉक्स ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,717 रुपए दिया है।
आईसीआईसीआई बैंक शेयर पर स्टॉक्सबॉक्स बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,560 रुपए दिया है।
इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर को स्टॉक्सबॉक्स ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 930 रुपए दिया है।
लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्टरीज शेयर का टारगेट प्राइस स्टॉक्सबॉक्स ने 295 रुपए दिया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शेयर पर स्टॉक्सबॉक्स ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,635 रुपए दिया है।
मैनकाइंड फार्मा शेयर पर स्टॉक्सबॉक्स बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,100 रुपए दिया है।
जोमैटो के शेयर को स्टॉक्सबॉक्स ने 2025 के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 325 रुपए दिया है।
ICICI डायरेक्ट ने यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर का टारगेट प्राइस 1,820 रुपए दिया है।
इंडियन बैंक के शेयर पर ICICI डायरेक्ट ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 705 रुपए दिया है।
ICICI डायरेक्ट ने सेल के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 153 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने CESC के शेयर का टारगेट प्राइस 235 रुपए दिया है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट के शेयर पर ICICI डायरेक्ट ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 994 रुपए दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।