कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। जुलाई 2024 में 32.72% हिस्से के लिए 3,954 Cr की डील हुई।
PSU स्टॉक NMDC लिमिटेड बोनस शेयर देने जा रही है। 2:1 के रेश्यों में निवेशकों को कंपनी बोनस देगी। इसकी रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 है।
Mazagon Dock Shipbuilders स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। प्रत्येक 10 रु फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपए फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटा जाएगा, जिसकी रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 है
रिपोर्ट के अनुसार, टाटा स्टील नीदरलैंड को 2 प्लांट से एमिशन स्टैंडर्ड की वजह से डच एनवायरमेंटल सर्विसेज से 27 मिलियन यूरो का जुर्माना लग सकता है। कंपनी ने चर्चा करने की बात कही है।
भारतीय रेलवे स्टॉक Concord Control Systems के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मयंक मोदी ने रिजाइन कर दिया है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने इसकी जानकारी दी।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया, कंपनी के बोर्ड ने ओडिशा के भद्रक में यार्न प्रोजेक्ट में 657.33 करोड़ के निवेश को मंजूरी दे दी है। प्रोजेक्ट IOC और MCPI में 50:50 का जॉइंट वेंचर है
एचआर सर्विस कंपनी TeamLease Services ने शुक्रवार को जानकारी दी कि TSR Darashaw HR Services और Crystal HR and Security Solutions का हिस्सा खरीद रही है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।