Hindi

20 December : ये 10 शेयर हैं पास तो शुक्रवार को होगी पैसों की बरसात!

Hindi

1. Hyundai Motor India Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि UNSOO KIM को दोबारा से एमडी नियुक्त कर दिया गया है। उनका कार्यकाल 3 साल का होगा। 19 दिसंबर को शेयर 1,785 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

2. Bharti Airtel Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि 3,626 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान कर दिया है, जो 2016 में खरीदे गए थे। 19 दिसंबर को शेयर 1,599 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Getty
Hindi

3. Exide Industries Share

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने जानकारी दी है कि एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और हुंडई मोटर इंडिया के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैट्री प्रोडक्शन और सप्लाई की डील हुई है।

Image credits: Freepik@macrovector
Hindi

4. Infosys Share

आईटी कंपनी इंफोसिस को यूरोपीय संघ के डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटीज से मानने वाले कॉर्पोरेट नियमों के लिए रेगुलेटरी को मंजूरी मिली है। 19 दिसंबर को शेयर 1,948 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

5. AU Small Finance Bank Share

RBI ने 28 दिसंबर से 3 साल के लिए हारुन रसीद खान को बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन नियुक्ति को मंजूरी दी है। 19 दिसंबर को शेयर 549.60 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. KPI Green Share

KPI ग्रीन ने जैसलमेर में हाइब्रिड, सोलर एंड विंड पावर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए राजस्थान सरकार के साथ MoU साइन किया है। शेयरों के बोनस इश्यू के लिए 3 जनवरी की डेट तय की है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

7. Servotech Power Systems Share

कंपनी ने जानकारी दी कि उसका नाम अब Servotech Renewable Power System होगा। 19 दिसंबर को शेयर एक परसेंट गिरकर 168 रुपए के लेवल पर बंद।

Image credits: Freepik
Hindi

8. JK Cement Ltd Share

जेके सीमेंट लिमिटेड ने एमपी में महान कोयला खदान के लिए सफल बोली लगाई है। 19 दिसंबर को शेयर एक परसेंट गिरकर 4,580 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Accenture Share

आईटी कंपनी Accenture ने अपने पहले तिमाही के नतीजे कर दिए हैं। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 17.7 अरब डॉलर पहुंच गया है। कंपनी ने बताया कि एआई टूल्स की मांग बढ़ने से फायदा हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

10. Kalpataru Projects International Share

कंपनी ने जानकारी दी कि 24 दिसंबर से होने वाली बोर्ड की मीटिंग में NCD के रीपेमेंट पर चर्चा होगी। 19 दिसंबर को शेयर एक परसेंट गिरकर 1,300 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@cleardesigner

47 पैसे वाला शेयर पहुंचा 32 रुपए के पार, 68 गुना की निवेशकों की रकम

शेयर बन गया खजाना! सिर्फ दो हफ्ते में 275% का धमाकेदार रिटर्न

19 December: रो रहे इन 10 शेयरों में पैसा लगाने वाले, एक तो 5% टूटा

बाजार में गिरावट की टेंशन ना लो, 6 शेयर खरीदों मौज करो!