कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि UNSOO KIM को दोबारा से एमडी नियुक्त कर दिया गया है। उनका कार्यकाल 3 साल का होगा। 19 दिसंबर को शेयर 1,785 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि 3,626 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान कर दिया है, जो 2016 में खरीदे गए थे। 19 दिसंबर को शेयर 1,599 रुपए पर बंद हुए।
एक्साइड इंडस्ट्रीज ने जानकारी दी है कि एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड और हुंडई मोटर इंडिया के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैट्री प्रोडक्शन और सप्लाई की डील हुई है।
आईटी कंपनी इंफोसिस को यूरोपीय संघ के डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटीज से मानने वाले कॉर्पोरेट नियमों के लिए रेगुलेटरी को मंजूरी मिली है। 19 दिसंबर को शेयर 1,948 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
RBI ने 28 दिसंबर से 3 साल के लिए हारुन रसीद खान को बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन नियुक्ति को मंजूरी दी है। 19 दिसंबर को शेयर 549.60 रुपए पर बंद हुआ।
KPI ग्रीन ने जैसलमेर में हाइब्रिड, सोलर एंड विंड पावर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए राजस्थान सरकार के साथ MoU साइन किया है। शेयरों के बोनस इश्यू के लिए 3 जनवरी की डेट तय की है।
कंपनी ने जानकारी दी कि उसका नाम अब Servotech Renewable Power System होगा। 19 दिसंबर को शेयर एक परसेंट गिरकर 168 रुपए के लेवल पर बंद।
जेके सीमेंट लिमिटेड ने एमपी में महान कोयला खदान के लिए सफल बोली लगाई है। 19 दिसंबर को शेयर एक परसेंट गिरकर 4,580 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
आईटी कंपनी Accenture ने अपने पहले तिमाही के नतीजे कर दिए हैं। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 17.7 अरब डॉलर पहुंच गया है। कंपनी ने बताया कि एआई टूल्स की मांग बढ़ने से फायदा हुआ है।
कंपनी ने जानकारी दी कि 24 दिसंबर से होने वाली बोर्ड की मीटिंग में NCD के रीपेमेंट पर चर्चा होगी। 19 दिसंबर को शेयर एक परसेंट गिरकर 1,300 रुपए पर बंद हुए।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।