47 पैसे वाला शेयर पहुंचा 32 रुपए के पार, 68 गुना की निवेशकों की रकम
Business News Dec 19 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
गिरावट के बावजूद 10% उछला Vakrangee का शेयर
शेयर बाजार में 19 दिसंबर को भारी गिरावट दिखी। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। हालांकि, इस दौरान Vakrangee Ltd के शेयर को खरीदने की होड़ मच गई।
Image credits: Freepik
Hindi
32 रुपए के पार पहुंची शेयर की कीमत
Vakrangee Ltd के शेयर में तूफानी तेजी के चलते 10% का अपर सर्किट लगाना पड़ा। आखिर में स्टॉक 32.08 रुपए पर क्लोज हुआ।
Image credits: social media
Hindi
कभी महज 47 पैसे थी Vakrangee के शेयर की कीमत
वकरांगी लिमिटेड के शेयर ने अब तक निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल महज 47 पैसे है।
Image credits: pexel
Hindi
68 गुना रिटर्न दे चुका शेयर
इस लेवल पर अगर किसी निवेशक ने वकरांगी के स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा, तो आज की डेट में उसकी रकम 68 लाख रुपए हो चुकी है।
Image credits: pexel
Hindi
37 रुपए के ऊपर जा चुका स्टॉक
वकरांगी लिमिटेड के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 37.69 रुपए है। वहीं, इसका 52 सप्ताह का लो लेवल 18.40 रुपए है।
Image credits: pexel
Hindi
1 महीने में दिया 44% से ज्यादा रिटर्न
वकरांगी लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 44% का रिटर्न दिया है। वहीं, एक हफ्ते में ये 20% का रिटर्न दे चुका है।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों आई शेयर में तेजी?
वकरांगी के स्टॉक में तेजी की सबसे बड़ी वजह ये है कि कंपनी ने बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड कराने के लिए हाल ही में केनरा बैंक के साथ एक समझौता किया है।
Image credits: Getty
Hindi
केनरा बैंक के साथ मिलकर काम करेगी Vakrangee
समझौते के तहत वकरांगी का नेटवर्क बैंक के पूर्वी क्षेत्र में बैंकिंग की पहुंच से दूर लोगों तक बैंक से जुड़ी सेवाएं पहुंचाएगा। इससे ग्रामीण बैंकिग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी।