Hindi

शेयर बन गया खजाना! सिर्फ दो हफ्ते में 275% का धमाकेदार रिटर्न

Hindi

इस शेयर में जबरदस्त तेजी

डिफेंस प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री को सर्विस देने वाली कंपनी सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का शेयर रिटर्न पर रिटर्न दे रहा है। 18 अगस्त को शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

C2C Advanced Systems Share Price

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयर गुरुवार, 19 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक 849.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है, जो 18 दिसंबर को 10% बढ़कर 845.95 रुपए पर पहुंच गया था।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

3 दिसंबर को शेयर बाजार में एंट्री

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों की NSE एसएमई पर 3 दिसंबर 2024 को लिस्टिंग हुई। शेयर 90% प्रीमियम के साथ 429.40 रुपए के लेवल पर खुले, तब से शेयर फोकस में है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

तीन गुना हुआ पैसा

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों का प्रदर्शन दो हफ्ते में ही जबरदस्त रहा है। लिस्टिंग से लेकर अब तक शेयर 275% तक रिटर्न दे चुका है। पिछले एक हफ्ते में 40.06% की तेजी आई है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

कब आया IPO

C2C Advanced Systems का IPO इसी साल 22-26 नवंबर 2024 तक खुले। जिसकी वैल्यू 99.07 करोड़ की थी।। इसे 125.35 गुना सब्सक्राइब किया गया। प्राइस बैंड 214-226 रुपए था।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स कंपनी क्या करती है

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स स्वदेशी डिफेंस प्रोडक्ट्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस, रियल टाइम में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डेटा उपलब्ध राती है।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

C2C Advanced Systems का काम

कंपनी कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, C4I सिस्टम, एंटी-ड्रोन कमांड-कंट्रोल सिस्टम, एयर डिफेंस सबसिस्टम, इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड वेसल मैनेजमेंट बनाती है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

19 December: रो रहे इन 10 शेयरों में पैसा लगाने वाले, एक तो 5% टूटा

बाजार में गिरावट की टेंशन ना लो, 6 शेयर खरीदों मौज करो!

सोना खरीदने का है प्लान? जान लें आज क्या है 24K गोल्ड का रेट

करनी है धुआंधार कमाई तो स्टॉक कर लें ये शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो