डिफेंस प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री को सर्विस देने वाली कंपनी सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का शेयर रिटर्न पर रिटर्न दे रहा है। 18 अगस्त को शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयर गुरुवार, 19 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक 849.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है, जो 18 दिसंबर को 10% बढ़कर 845.95 रुपए पर पहुंच गया था।
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों की NSE एसएमई पर 3 दिसंबर 2024 को लिस्टिंग हुई। शेयर 90% प्रीमियम के साथ 429.40 रुपए के लेवल पर खुले, तब से शेयर फोकस में है।
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयरों का प्रदर्शन दो हफ्ते में ही जबरदस्त रहा है। लिस्टिंग से लेकर अब तक शेयर 275% तक रिटर्न दे चुका है। पिछले एक हफ्ते में 40.06% की तेजी आई है।
C2C Advanced Systems का IPO इसी साल 22-26 नवंबर 2024 तक खुले। जिसकी वैल्यू 99.07 करोड़ की थी।। इसे 125.35 गुना सब्सक्राइब किया गया। प्राइस बैंड 214-226 रुपए था।
सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स स्वदेशी डिफेंस प्रोडक्ट्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस, रियल टाइम में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डेटा उपलब्ध राती है।
कंपनी कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, C4I सिस्टम, एंटी-ड्रोन कमांड-कंट्रोल सिस्टम, एयर डिफेंस सबसिस्टम, इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड वेसल मैनेजमेंट बनाती है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।