ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए भारती एयरटेल के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1,870 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 17-18% ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
2. HDFC Life Share Price Target
मिराए असेट शेयरखान ने HDFC Life के शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 870 रुपए दिया है। शेयर करीब 40% का रिटर्न दे सकता है।
Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi
3. Federal Bank Share Price Target
फेडरल बैंक के शेयर पर भी मिराए असेट शेयरखान ने बाय रेटिंग दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 240 रुपए दिया है, जो 20-21% ज्यादा है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
4. Ashok Leyland Share Price Target
मिराए असेट शेयरखान ने अशोक लिलैंड के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 285 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 30% ज्यादा है।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
5. LT Technology Share Price Target
मिराए असेट शेयरखान ने एलटी टेक्नोलॉजी शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट लॉन्ग टर्म के लिए 6,500 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 28% ज्यादा है।
Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi
6. Lemon Tree Hotels Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने नए साल के लिए लेमन ट्री होटल पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 170 रुपए और स्टॉपलॉस 136 रुपए का दिया है।
Image credits: Getty
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।