Hindi

2025 में पैसा कमाना है तो 7 STOCKS खरीदकर रख लें!

Hindi

1. Zomato Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने जोमैटो के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट 311 रुपए और दूसरा टारगेट 320 रुपए दिया है। स्टॉपलॉस 292 रु पर लगाना है।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. Godrej Properties Share Price Target

मिराए एसेट शेयरखान गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 3,020 रुपए और 3,050 रुपए दिया है। इस पर स्टॉपलॉस 2,840 रुपए का लगाना है।

Image credits: Facebook
Hindi

3. United Spirits Share Price Target

यूनाइटेड स्प्रिट्स के शेयर का पहला टारगेट प्राइस मिराए एसेट शेयरखान ने 1,599 रुपए और दूसरा 1,640 रुपए दिया है। 18 दिसंबर को शेयर 1,576.95 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Swan Energy Share Price Target

स्वान एनर्जी के शेयर पर भी मिराए एसेट शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 827 रुपए और दूसरा टारगेट प्राइस 855 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. HEG Share Price Target

मिराए एसेट शेयरखान ने HEG के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 590 रुपए और दूसरा 605 रुपए दिया है। इस पर 561.85 रु स्टॉपलॉस लगाना है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. KFin Technologies Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने KFin टेक्नोलॉजीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,530 रुपए रखा है। बुधवार को शेयर 1,312 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

7. PVR INOX Share Price Target

ICICI Securities ने PVR INOX के शेयर में बाय रेटिंग दी है। ये शेयर तीन महीने में 15% टूट चुका है लेकिन 'पुष्पा 2' रिलीज होने के बाद इसमें तेजी है। इसका टारगेट 2,250 रुपए दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@afzal1212

दवा बनाने वाली कंपनी में लगाएं दांव, हर शेयर पर होगा ₹300+ का मुनाफा!

गिरे बाजार लाज बचाने आगे आए ये 10 स्टॉक, एक तो 6% से ज्यादा उछला

Mobikwik vs Vishal Mega Mart: कौन सा शेयर बेचें या कौन सा करें होल्ड?

स्पेशल हैं 7 Stocks...नए साल में बना सकते हैं पैसा ही पैसा