Hindi

स्पेशल हैं 7 Stocks...नए साल में बना सकते हैं पैसा ही पैसा

Hindi

1. JK Tyre Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने जेके टायर के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के रेंज में इसका टारगेट प्राइस 443 रुपए और स्टॉपलॉस 403 रुपए रखना है।

Image credits: Getty
Hindi

2. United Spirits Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने United Spirits पर खरीदारी की सलाह दी है। 5 से 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,595 रुपए और स्टॉपलॉस 1,535 रुपए दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

3. Garden Reach Shipbuilders Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने डिफेंस स्टॉक Garden Reach Shipbuilders को खरीदने की सलाह दी है। 15 दिन के टाइम फ्रेम में इस शेयर का टारगेट 2,040 रुपए और स्टॉपलॉस 1,700 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Valor Estate Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने रियल एस्टेट कंपनी Valor Estate पर भी दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 207 रुपए और स्टॉपलॉस 180 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Action Construction Equipment Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने Action Construction Equipment Ltd पर बाय रेटिंग दी है। तीन महीने के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,509.2 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

6. RBL Bank Share Price Target

ग्लोबल ऐनालिस्ट CITI ने प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 255 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 48-50% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

7. Afcons Infrastructure Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Investec ने Afcons Infrastructure पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 630 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 16% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786

24K गोल्ड का रेट आज क्या है, जानें सोना कहां सस्ता, कहां महंगा

₹880 करोड़ जमा कर भूल गए, सामने नहीं आए दावेदार, हैरान कर देगी जानकारी

5 कारण, जिनसे शेयर बाजार में हाहाकार..पैसा लगाने से क्यों डरे निवेशक

मंगल बना 'अमंगल', एक झटके में 2 लाख करोड़ स्वाहा...लुट गए निवेशक