Hindi

880 करोड़ रुपये जमा कर भूल गए दावेदार

देश में लोग अपने अपनों का लाइफ सिक्योर करने के लिए लाइफ इंश्योरेंस पालिसी लेकर मैच्युरिटी के बाद भूल गए हैं। एलआईसी के पास कई सौ करोड़ रुपये अनक्लेम पड़ा हुआ है।

Hindi

मैच्युरिटी के बाद अनक्लेम है पूरा अमाउंट

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 880.93 करोड़ रुपये मैच्युरिटी के बाद अनक्लेम पड़ा हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

लोकसभा में वित्त राज्यमंत्री ने पेश किया आंकड़ा

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा को बताया कि जीवन बीमा की रकम मैच्योर होने के बाद अनक्लेम पड़ा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

372282 पॉलिसी होल्डर्स लेने ही नहीं आए मैच्योरिटी बेनेफिट्स

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 372282 पॉलिसी होल्डर्स अपनी पॉलिसी का मैच्योरिटी बेनेफिट्स नहीं ले सके हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अब क्या होगा इन पैसों का?

अगर पॉलिसी मैच्योर होने के बाद कोई पॉलिसी होल्डर उस पर अपना दावा हीं करता है तो दस साल तक उस अमाउंट को खाता में रखा जाता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

दस साल बाद क्या होगा?

मैच्योरिटी के दस साल बाद भी अगर अमाउंट को क्लेम नहीं किया गया तो उस पूरे अमाउंट को सीनियर सिटीजन कल्याण फंड को दान किया जाएगा।

Image credits: iSTOCK

5 कारण, जिनसे शेयर बाजार में हाहाकार..पैसा लगाने से क्यों डरे निवेशक

मंगल बना 'अमंगल', एक झटके में 2 लाख करोड़ स्वाहा...लुट गए निवेशक

जलवा देखने के लिए हो जाएं तैयार, 2025 में जबरा रिटर्न देंगे 8 शेयर!

Ambani के दामाद का शेयर 5% से ज्यादा उछला, ये 10 Stock भी मचा रहे धमाल