देश में लोग अपने अपनों का लाइफ सिक्योर करने के लिए लाइफ इंश्योरेंस पालिसी लेकर मैच्युरिटी के बाद भूल गए हैं। एलआईसी के पास कई सौ करोड़ रुपये अनक्लेम पड़ा हुआ है।
Business News Dec 17 2024
Author: Dheerendra Gopal Image Credits:Getty
Hindi
मैच्युरिटी के बाद अनक्लेम है पूरा अमाउंट
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 880.93 करोड़ रुपये मैच्युरिटी के बाद अनक्लेम पड़ा हुआ है।
Image credits: Our own
Hindi
लोकसभा में वित्त राज्यमंत्री ने पेश किया आंकड़ा
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा को बताया कि जीवन बीमा की रकम मैच्योर होने के बाद अनक्लेम पड़ा हुआ है।
Image credits: Getty
Hindi
372282 पॉलिसी होल्डर्स लेने ही नहीं आए मैच्योरिटी बेनेफिट्स
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 372282 पॉलिसी होल्डर्स अपनी पॉलिसी का मैच्योरिटी बेनेफिट्स नहीं ले सके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अब क्या होगा इन पैसों का?
अगर पॉलिसी मैच्योर होने के बाद कोई पॉलिसी होल्डर उस पर अपना दावा हीं करता है तो दस साल तक उस अमाउंट को खाता में रखा जाता है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
दस साल बाद क्या होगा?
मैच्योरिटी के दस साल बाद भी अगर अमाउंट को क्लेम नहीं किया गया तो उस पूरे अमाउंट को सीनियर सिटीजन कल्याण फंड को दान किया जाएगा।