Hindi

मंगल बना 'अमंगल', एक झटके में 2 लाख करोड़ स्वाहा...लुट गए निवेशक

Hindi

शेयर बाजार के लिए 'अमंगल' साबित हुआ मंगल

मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में ही भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी 350 अंक टूटे

सेंसेक्स जहां 1000 अंक से ज्यादा टूट चुका है, वहीं निफ्टी में भी 345 अंकों की गिरावट देखी जा रही है।

Image credits: freepik
Hindi

निवेशकों ने एक झटके में गंवाए 2 लाख करोड़

शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों ने एक झटके में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम गंवा दी।

Image credits: freepik
Hindi

BSE का मार्केट कैप घटकर 257.73 लाख करोड़ रुपये

शेयर मार्केट में गिरावट के कारण बीएसई के कुलन मार्केट कैप में 2.33 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है और ये घटकर 257.73 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

Image credits: freepik
Hindi

Sensex के 30 में से 26 शेयरों में गिरावट

BSE सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर लाल निशान पर हैं। TCS, HDFC Bank, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्‍ले जैसे शेयरों में भारी गिरावट है।

Image credits: freepik
Hindi

निफ्टी के 50 में से 45 शेयर लाल निशान पर

NSE के निफ्टी-50 इंडेक्स में 50 में से 45 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में Shriram Finance 4.44% टूटकर 3000 रुपये के आसपास है।

Image credits: Freepik@creativaimages
Hindi

इन शेयरों में दिखी भारी कमजोरी

इसके अलावा Pidilite का शेयर 3.16% नीचे है। भारती एयरटेल के शयेर भी 3 प्रतिशत गिरे हैं। L&T फाइनेंस के शेयरों में भी 3.10 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

TCS और रिलायंस जैसे दिग्गज भी टूटे

TCS और रिलायंस में करीब-करीब 2% तक की गिरावट है। वहीं, एचडीएफसी बैंक 1.62%, SBI 1.47% और ICICI बैंक के शेयर में 1.32% की गिरावट है।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul

जलवा देखने के लिए हो जाएं तैयार, 2025 में जबरा रिटर्न देंगे 8 शेयर!

Ambani के दामाद का शेयर 5% से ज्यादा उछला, ये 10 Stock भी मचा रहे धमाल

महाकुंभ आने वालों को रेलवे का स्पेशल तोहफा, नहीं लगेगा एक भी पैसा!

Portfolio में आ जाएगी नई जान! 2025 से पहले खरीद लें ये Pharma Stocks