Hindi

जलवा देखने के लिए हो जाएं तैयार, 2025 में जबरा रिटर्न देंगे 8 शेयर!

Hindi

1. Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने टाटा मोटर्स के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट 1,099 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 40% ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

2. Tata Power Share Price Target

टाटा पावर के शेयर को भी मिराए असेट शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म के लिए 540 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 27% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

3. Kirloskar Oil Share Price Target

शेयरखान ने तीसरा शेयर Kirloskar Oil को चुना है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट 1,593 रुपए दिया है। इस शेयर से निवेशकों को करीब 45% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

4. Bharat Electronics Share Price Target

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की शेयरखान ने सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 380 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 21% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

5. Transport Corporation Share Price Target

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के शेयर के लिए शेयरखान ने लॉन्ग टर्म में 1,400 रुपए का टारगेट दिया है। इस शेयर से 22% का रिटर्न मिल सकता है। इसका 52 वीक हाई लेवल 1,450 रुपए है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

6. Quess Corp Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने Quess Corp को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,000 रुपफए दिया है। अभी शेयर 726.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

7. Delhivery Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Equirus ने लॉन्ग टर्म के लिए Delhivery के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 459 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 16% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

8. Piramal Pharma Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस JM Financial ने पिरामल फार्मा के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 36% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

Ambani के दामाद का शेयर 5% से ज्यादा उछला, ये 10 Stock भी मचा रहे धमाल

महाकुंभ आने वालों को रेलवे का स्पेशल तोहफा, नहीं लगेगा एक भी पैसा!

Portfolio में आ जाएगी नई जान! 2025 से पहले खरीद लें ये Pharma Stocks

महाकुंभ से पहले प्रयागराज में सोना सस्ता, जानें अपने शहर में Gold रेट