ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने टाटा मोटर्स के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट 1,099 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 40% ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
टाटा पावर के शेयर को भी मिराए असेट शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म के लिए 540 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 27% ज्यादा है।
शेयरखान ने तीसरा शेयर Kirloskar Oil को चुना है। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट 1,593 रुपए दिया है। इस शेयर से निवेशकों को करीब 45% तक का रिटर्न मिल सकता है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की शेयरखान ने सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 380 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 21% ज्यादा है।
ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के शेयर के लिए शेयरखान ने लॉन्ग टर्म में 1,400 रुपए का टारगेट दिया है। इस शेयर से 22% का रिटर्न मिल सकता है। इसका 52 वीक हाई लेवल 1,450 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने Quess Corp को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,000 रुपफए दिया है। अभी शेयर 726.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म Equirus ने लॉन्ग टर्म के लिए Delhivery के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 459 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 16% ज्यादा है।
ब्रोकरेज हाउस JM Financial ने पिरामल फार्मा के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 36% ज्यादा है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।