सेंट्रम ब्रोकिंग रिपोर्ट में सन फार्मा स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गई है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,300 रुपए दिया गया है। 17 दिसंबर सुबह 10 बजे तक शेयर 1,805.25 पर ट्रेड कर रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
2. Medanta Share Price Target
सेंट्रम ब्रोकिंग ने दूसरा शेयर मेदांता को चुना है। इसका टारगेट प्राइस 1,270 रुपए दिया है। 17 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक यह शेयर 1,115.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
3. Lal Pathlabs Share Price Target
डायग्नॉस्टिक स्पेस से डॉ. लाल पैथ लैब्स के शेयर पर सेंट्रम ब्रोकिंग ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 3,580 रुपए दिया है, जो 17 दिसंबर सुबह 10 बजे तक 3,035.55 रु पर है
Image credits: Pexels
Hindi
4. Artemis Medicare Share Price Target
सेंट्रम ब्रोकिंग ने Artemis Medicare के शेयर को भी बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 400 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 329.30 रुपए से करीब 20% ज्यादा है।
Image credits: Freepik
Hindi
5. JB Chemicals Share Price Target
सेंट्रम ब्रोकिंग की रिपोर्ट का आखिरी स्टॉक जेबी केमिकल्स है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,230 रुपए है। 17 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक शेयर 1,829.85 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik@artpik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।