Hindi

गिरे बाजार चेहरों पर खुशी लाने वाला शेयर,1 महीने में 28% उछला ये Stock

Hindi

Paytm के शेयर में कुछ महीनों से अच्छी-खासी तेजी

Paytm के शेयर में पिछले कुछ महीनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। सोमवार 16 दिसंबर को बाजार में गिरावट के बावजूद स्टॉक में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली।

Image credits: Meta AI
Hindi

16 दिसंबर को Paytm का शेयर उछलकर 1000 के पार

16 दिसंबर को पेटीएम का शेयर 22.80 रुपए उछलकर 1007.05 रुपए पर क्लोज हुआ। स्टॉक में 2.32% की तेजी देखी गई।

Image credits: Social media
Hindi

इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान 1013 तक पहुंच गया था Paytm का स्टॉक

सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय स्टॉक 1013 रुपए के लेवल तक पहुंच गया था। जनवरी, 2022 के बाद यानी पिछले तीन साल में ये शेयर का हाइएस्ट लेवल है।

Image credits: freepik
Hindi

मई, 2024 में 52 वीक लोएस्ट लेवल पर था पेटीएम का शेयर

Paytm के स्टॉक की बात करें तो इसका 52 वीक लोएस्ट लेवल 310 रुपए है, जबकि हाइएस्ट लेवल 1013.05 रुपए है, जो इसने 16 दिसंबर को टच किया। तब से अब तक इसमें 3 गुना तेजी आ चुकी है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

महीनेभर में 28% उछला Paytm का स्टॉक

पेटीएम के शेयर पिछले एक महीने में 28% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। वहीं, इस साल स्टॉक में अब तक 55 प्रतिशत का उछाल आ चुका है।

Image credits: Social media
Hindi

मार्केट कैप भी उछलकर 64,187 करोड़ रुपए पहुंचा

पेटीएम के स्टॉक में लगातार तेजी की बदौलत इसका मार्केट कैप भी उछलकर 64,187 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

अब तक IPO प्राइस के आसपास भी नहीं पहुंचा Paytm का शेयर

बता दें कि पेटीएम का IPO नवंबर, 2021 में आया था और इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। हालांकि, अब तक ये स्टॉक कभी अपने आईपीओ प्राइस के आसपास भी नहीं पहुंचा है।

Image credits: freepik

2025: नए साल में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार,छुट्टियों की पूरी List

पकड़कर रख लो सिर्फ ये FMCG स्टॉक, चमक उठेगी किस्मत!

10% से ज्यादा उछला फार्मा कंपनी का शेयर, ये 10 शेयर भी बने रॉकेट

चुपके से खरीद लो 10 सीक्रेट Stocks , 2025 में देंगे रिटर्न छप्पड़फाड़!