Hindi

2025: नए साल में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार,छुट्टियों की पूरी List

Hindi

जनवरी 2025

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। हालांकि, इस दिन रविवार भी है।

Image credits: Freepik
Hindi

फरवरी 2025

26 फरवरी बुधवार को महाशिवरात्रि के चलते शेयर बाजार बंद रहेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

मार्च 2025

14 मार्च बुधवार को होली के चलते स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 31 मार्च सोमवार को ईद-उल-फितर के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

अप्रैल 2025

10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती के चलते शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। वहीं, 14 अप्रैल को सोमवार के दिन आंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

Image credits: freepik
Hindi

मई 2025

1 मई बुधवार को महाराष्ट्र दिवस के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

जून-जुलाई में शनिवार-रविवार छोड़ अलग से कोई छुट्टी नहीं

जून-जुलाई में शेयर बाजार में शनिवार-रविवार छोड़कर कोई बड़ा त्योहार नहीं है। इसलिए अलग से छुट्टी नहीं रहेगी।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

अगस्त 2025

15 अगस्त शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं, 27 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार की छुट्टी रहेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

सितंबर 2025

सितंबर में भी शेयर बाजार में वीकली हॉलिडे (शनिवार-रविवार) के अलावा अलग से कोई छुट्टी नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

अक्टूबर 2025

2 अक्टूबर गुरुवार को गांधी जयंती के चलते बाजार बंद रहेगा। 21 अक्टूबर मंगलवार को दिवाली पर शेयर बाजार की छुट्टी। 22 अक्टूबर बुधवार दिवाली-बलि प्रतिपदा के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

नवंबर 2025

5 नवंबर बुधवार को प्रकाश गुरुपर्ब (श्री गुरु नानक देव) के मौके पर शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

दिसंबर 2025

25 दिसंबर गुरुवार को क्रिसमस के चलते शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics

पकड़कर रख लो सिर्फ ये FMCG स्टॉक, चमक उठेगी किस्मत!

10% से ज्यादा उछला फार्मा कंपनी का शेयर, ये 10 शेयर भी बने रॉकेट

चुपके से खरीद लो 10 सीक्रेट Stocks , 2025 में देंगे रिटर्न छप्पड़फाड़!

खरमास में फीकी पड़ी सोने की चमक, आज इतना सस्ता हो गया Gold