Hindi

महाकुंभ आने वालों को रेलवे का स्पेशल तोहफा, नहीं लगेगा एक भी पैसा!

Hindi

महाकुंभ 2025 रेलवे तोहफा

13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होने जा रहे महाकुंभ में आने वाले रेल यात्रियों को केंद्र सरकार नई सुविधा दे सकती है। जिससे उनके आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Image credits: Getty
Hindi

महाकुंभ के लिए क्या है प्लान

रिपोर्ट्स के अनुसार, महाकुंभ से लौटने वालों के लिए रेलवे जनरल कोच के लिए टिकट लेने की अनिवार्यता खत्म कर सकती है। इसके लिए विचार किया जा रहा है।

Image credits: X@gauravsingsengarlive
Hindi

महाकुंभ 2025 में कितने लोग आएंगे

45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में देशभर से करीब 45 करोड़ लोग पहुंच सकते हैं। रेलवे का आंकलन है कि इस दौरान रोजाना औसतन 5 लाख से ज्यादा लोग जनरल कोच से सफर कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जनरल टिकट की नहीं पड़ेगी जरूरत

इतनी ज्यादा संख्या में यात्रियों के लिए एक दिन में टिकट उपलब्ध करा पाना रेलवे के लिए चुनौती है, इसलिए जनरल टिकट खरीदने की अनिवार्यता महाकुंभ के लिए खत्म किया जा रहा है।

Image credits: Pexels
Hindi

महाकुंभ के लिए कितनी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस दौरान रेलवे 3,000 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, जो 13 हजार से ज्यादा बार आएंगी-जाएंगी।

Image credits: Pexels
Hindi

महाकुंभ के लिए रेलवे की सुविधाएं

महाकुंभ के दौरान ट्रेन में सफर करने वाले सिर्फ उन्हीं यात्रियों को जनरल टिकट नहीं लेना होगा, जो प्रयागराज से 200 से 250 किलोमीटर तक यात्रा करेंगे।

Image credits: Pexels
Hindi

अगर भीड़ की वजह से टिकट न ले पाएं तो क्या करें

250 ​किमी से दूर जाना हो और भीड़ की वजह से टिकट नहीं खरीद पाते हैं ट्रेन में TTE से टिकट आसानी से ले सकेंगे। कुंभ से लौटने वालों पर जुर्माना नहीं लगेगा, अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है

Image credits: Freepik@EyeEm

Portfolio में आ जाएगी नई जान! 2025 से पहले खरीद लें ये Pharma Stocks

महाकुंभ से पहले प्रयागराज में सोना सस्ता, जानें अपने शहर में Gold रेट

5 महीने में 2 लाख Cr घटी Ambani की दौलत, जानें Adani को कितना नुकसान

15 दिन में बनेगा पैसा... गलती से भी मत छोड़ना ये 7 STOCKS!