मोबिक्विक शेयर की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। शेयर 58% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। इसका इश्यू प्राइस 279 था, जो NSE पर 57.7% प्रीमियम के साथ 440 रु, BSE पर 442.25 रु पर लिस्ट हुआ।
Image credits: Freepik@toia
Hindi
Mobikwik Share High Level Price
मोबिक्विक शेयर लिस्टिंग के बाद 87% तक ऊपर चढ़ गया है। इस शेयर ने 524 रुपए का इंट्राडे हाई बनाया है। इससे निवेशकों को हर शेयर 245 रुपए की जबरदस्त कमाई हुई है।
Image credits: Freepik@elef89
Hindi
One Mobikwik Share: होल्ड करें या बेचें
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि One MobiKwik की लिस्टिंग मजबूत हुई है। अच्छे लिस्टिंग गेन के बाद इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहिए। लॉन्ग टर्म के लिए शेयर को होल्ड करें।
Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi
Vishal Mega Mart Share Price
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ की भी जबरदस्त एंट्री हुई है। 78 रुपए के इश्यू साइज वाले इस शेयर ने लिस्टिंग BSE पर 41% के प्रीमियम के साथ 110 रुपए, NSE पर 104 रुपए पर हुई है।
Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi
Vishal Mega Mart Share : बेचे या होल्ड करें
मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह है कि इस शेयर ने अच्छा मुनाफा कमाने के लिए लॉन्ग टर्म तक होल्ड कर सकते हैं। कंपनी का फ्यूचर प्लान काफी अच्छा है, जिसका फायदा निवेशकों को मिल सकता है।
Image credits: Freepik@belajar
Hindi
Sai Life Sciences Share Price
एक तीसरा आईपीओ भी आज लिस्ट हुआ है। Sai Life Sciences की लिस्टिंग 20% से ज्यादा प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। 549 रुपए इश्यू प्राइस वाला शेयर NSE पर 650 रु पर लिस्ट हुआ।
Image credits: Freepik@poppet07
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।