बुधवार को भी शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिला। दोपहर 3 बजे तक सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा और निफ्टी 150 अंक लुढ़का रहा। इस दौरान एक फार्मा स्टॉक में तेजी है।
दवा बनाने वाली कंपनी Cipla Limited का शेयर बुधवार, 18 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक 1,472.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म सिटी इस शेयर पर बुलिश हैं।
ब्रोकरेज फर्म Citi ने सिप्ला लिमिटेड के शेयर पर मजबूत रेटिंग दी है। इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। आने वाले समय में इस शेयर से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म Citi ने Cipla के शेयर के लिए 1,800 रुपए का टारगेट दिया है। मौजूदा भाव के हिसाब से हर शेयर पर करीब 328 रुपए का मुनाफा मिल सकता है।
Citi का कहना है कि फार्मा कंपनी ने दिसंबर 2023 में दो Gattex (Teduglutide) प्रोडक्ट्स पर ANDA फाइल किया है, जिसे जल्द ही अस्थायी मंजूरी मिल सकती है। जिसका फायदा मिलेगा।
Citi का कहना है कि Gattex प्रोडक्ट का अमेरिकी बाजार में साइज 700 मिलियन डॉलर है। इसका जेनरिक अप्रूवल मिलता है, तो Cipla के लिए 80-140 मिलियन डॉलर सालाना आय बन सकता है।
बुधवार को सिप्ला के शेयरों की ओपनिंग 1,455 रुपए से हुई। इसका पिछला क्लोजर 1,450.85 रुपए का था। तब इसके 10.44 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयरों का ट्रेड हुआ।
इस साल YTD आधार पर सिप्ला के शेयर में 17.98% की तेजी आई है। पिछले 1 साल में शेयरों में 21.29%, 2 साल में 35.49%, 3 साल में 71.66%, 5 साल में 215.55% का रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।