Hindi

दवा बनाने वाली कंपनी में लगाएं दांव, हर शेयर पर होगा ₹300+ का मुनाफा!

Hindi

शेयर बाजार में गिरावट, फार्मा स्टॉक में तेजी

बुधवार को भी शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिला। दोपहर 3 बजे तक सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा और निफ्टी 150 अंक लुढ़का रहा। इस दौरान एक फार्मा स्टॉक में तेजी है।

Image credits: freepik
Hindi

दवा बनाने वाली कंपनी के शेयर में तेजी

दवा बनाने वाली कंपनी Cipla Limited का शेयर बुधवार, 18 दिसंबर की दोपहर 3 बजे तक 1,472.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म सिटी इस शेयर पर बुलिश हैं।

Image credits: freepik
Hindi

Cipla Share को मजबूत रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म Citi ने सिप्ला लिमिटेड के शेयर पर मजबूत रेटिंग दी है। इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। आने वाले समय में इस शेयर से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Cipla Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Citi ने Cipla के शेयर के लिए 1,800 रुपए का टारगेट दिया है। मौजूदा भाव के हिसाब से हर शेयर पर करीब 328 रुपए का मुनाफा मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

Cipla के शेयर में तेजी की उम्मीद क्यों

Citi का कहना है कि फार्मा कंपनी ने दिसंबर 2023 में दो Gattex (Teduglutide) प्रोडक्ट्स पर ANDA फाइल किया है, जिसे जल्द ही अस्थायी मंजूरी मिल सकती है। जिसका फायदा मिलेगा।

Image credits: pexels
Hindi

Cipla को कितना फायदा होगा

Citi का कहना है कि Gattex प्रोडक्ट का अमेरिकी बाजार में साइज 700 मिलियन डॉलर है। इसका जेनरिक अप्रूवल मिलता है, तो Cipla के लिए 80-140 मिलियन डॉलर सालाना आय बन सकता है।

Image credits: pexels
Hindi

Cipla Share Price

बुधवार को सिप्ला के शेयरों की ओपनिंग 1,455 रुपए से हुई। इसका पिछला क्लोजर 1,450.85 रुपए का था। तब इसके 10.44 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयरों का ट्रेड हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

Cipla Share Return

इस साल YTD आधार पर सिप्ला के शेयर में 17.98% की तेजी आई है। पिछले 1 साल में शेयरों में 21.29%, 2 साल में 35.49%, 3 साल में 71.66%, 5 साल में 215.55% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@illust_unicorn

गिरे बाजार लाज बचाने आगे आए ये 10 स्टॉक, एक तो 6% से ज्यादा उछला

Mobikwik vs Vishal Mega Mart: कौन सा शेयर बेचें या कौन सा करें होल्ड?

स्पेशल हैं 7 Stocks...नए साल में बना सकते हैं पैसा ही पैसा

24K गोल्ड का रेट आज क्या है, जानें सोना कहां सस्ता, कहां महंगा