Hindi

करनी है धुआंधार कमाई तो स्टॉक कर रख लें ये शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

Hindi

गिरते बाजार में मुनाफा दे सकता है ये Stock

पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार गिरावट दिख रही है। ऐसे में अगर आपको पैसा कमाना है तो अपने पोर्टफोलियो में KFin Technlogies का शेयर जरूर शामिल करें।

Image credits: freepik
Hindi

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कहा- खरीदो

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने KFin Technlogies के शेयर को Buy रेटिंग दी है। मतलब उसका कहना है कि इस स्टॉक को निवेशक अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1530 किया

जेफरीज ने KFin Technologies के शेयर का टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1530 रुपए कर दिया है। फिलहाल स्टॉक 1328 के लेवल पर है। यानी यहां से ये शेयर 15% तक रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@Sunaina
Hindi

इस वजह से स्टॉक में पॉजिटिव है ब्रोकरेज फर्म

जेफरीज के मुताबिक, KFin Technologies को साउथ-ईस्ट एशिया के बाजारों में लॉन्च करने के लिए लाइसेंस मिल रहे हैं, जो इंटरनेशनल मार्केट में इसके साथ कारोबार को रोमांचक बनाता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

जेफरीज का पसंदीदा स्टॉक है केफिन टेक्नोलॉजीज

मिड कैप सेक्टर में केफिन टेक्नोलॉजीज जेफरीज का सबसे पसंदीदा स्टॉक है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, स्टॉक पर नजर रखने वाले 13 में से 8 एनालिस्ट ने इसे 'Buy' रेटिंग दी है।

Image credits: Freepik@juanroballo
Hindi

52 वीक हाई एंड लो लेवल

KFin Technologies के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1342.90 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का लो 456.25 रुपए है। फिलहाल शेयर अपने हाई लेवल के करीब ही है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है KFin Technologies का मार्केट कैप

KFin Technologies का कुल मार्केट कैप फिलहाल 22,827 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या करती है कंपनी

KFin Technologies एक टेक्नोलॉजी बेस्ड फाइनेंशियल सर्विस देने वाला प्लेटफॉर्म है, जो कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम को सेवाएं और सॉल्यूशन देता है।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

Image credits: freepik

सालभर में 216 L ड्रिंक गटक जाते हैं इस देश के लोग, लिस्ट में भारत भी

2025 में पैसा कमाना है तो 7 STOCKS खरीदकर रख लें!

दवा बनाने वाली कंपनी में लगाएं दांव, हर शेयर पर होगा ₹300+ का मुनाफा!

गिरे बाजार लाज बचाने आगे आए ये 10 स्टॉक, एक तो 6% से ज्यादा उछला