पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार गिरावट दिख रही है। ऐसे में अगर आपको पैसा कमाना है तो अपने पोर्टफोलियो में KFin Technlogies का शेयर जरूर शामिल करें।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने KFin Technlogies के शेयर को Buy रेटिंग दी है। मतलब उसका कहना है कि इस स्टॉक को निवेशक अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बना सकते हैं।
जेफरीज ने KFin Technologies के शेयर का टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1530 रुपए कर दिया है। फिलहाल स्टॉक 1328 के लेवल पर है। यानी यहां से ये शेयर 15% तक रिटर्न दे सकता है।
जेफरीज के मुताबिक, KFin Technologies को साउथ-ईस्ट एशिया के बाजारों में लॉन्च करने के लिए लाइसेंस मिल रहे हैं, जो इंटरनेशनल मार्केट में इसके साथ कारोबार को रोमांचक बनाता है।
मिड कैप सेक्टर में केफिन टेक्नोलॉजीज जेफरीज का सबसे पसंदीदा स्टॉक है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, स्टॉक पर नजर रखने वाले 13 में से 8 एनालिस्ट ने इसे 'Buy' रेटिंग दी है।
KFin Technologies के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1342.90 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का लो 456.25 रुपए है। फिलहाल शेयर अपने हाई लेवल के करीब ही है।
KFin Technologies का कुल मार्केट कैप फिलहाल 22,827 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।
KFin Technologies एक टेक्नोलॉजी बेस्ड फाइनेंशियल सर्विस देने वाला प्लेटफॉर्म है, जो कैपिटल मार्केट इकोसिस्टम को सेवाएं और सॉल्यूशन देता है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)