ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने ICICI बैंक के शेयर को 1 साल के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,500 रुपए दिया है। इतने समय शेयर रखने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
Varun Beverages के शेयर पर मिराए असेट शेयरखान ने 12 महीने के लिए पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 750 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 19% ज्यादा है।
गोदरेज कंज्यूमर स्टॉक अगर पास हैं तो एक साल तक बनाए रखने की मिराए असेट शेयरखान ने सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12 महीने के लिए 1,675 रुपए दिया है, जो 55% ज्यादा है।
महिंद्रा लॉजिस्टिक के शेयर को मिराए असेट शेयरखान ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 650 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 47% ज्यादा है।
मिराए असेट शेयरखान ने Ramkrishna Forgings के शेयर को 12 महीने तक पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,111 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 23% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए Gravita India Share को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,830 रुपए और स्टॉपलस 2,270 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिहाज से United Breweries के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,126 रुपए और स्टॉपलॉस 1,990 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने Universal Cables के शेयर को 15 दिनों तक पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 940 रुपए और स्टॉपलॉस 721 रुपए दिया है।
Linc के शेयर को एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 860 रुपए और स्टॉपलॉस 760 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए Granules India का शेयर लेने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 649 रुपए और स्टॉपलॉस 585 रुपए दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।