Hindi

10 STOCKS...एक साल मत बेचना, पैसा बनाकर देंगे!

Hindi

1. ICICI Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने ICICI बैंक के शेयर को 1 साल के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,500 रुपए दिया है। इतने समय शेयर रखने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

2. Varun Beverages Share Price Target

Varun Beverages के शेयर पर मिराए असेट शेयरखान ने 12 महीने के लिए पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 750 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 19% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

3. Godrej Consumer Share Price Target

गोदरेज कंज्यूमर स्टॉक अगर पास हैं तो एक साल तक बनाए रखने की मिराए असेट शेयरखान ने सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12 महीने के लिए 1,675 रुपए दिया है, जो 55% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

4. Mahindra Logistics Share Price Target

महिंद्रा लॉजिस्टिक के शेयर को मिराए असेट शेयरखान ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 650 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 47% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

5. Ramkrishna Forgings Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने Ramkrishna Forgings के शेयर को 12 महीने तक पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,111 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 23% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

6. Gravita India Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए Gravita India Share को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,830 रुपए और स्टॉपलस 2,270 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

7. United Breweries Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिहाज से United Breweries के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,126 रुपए और स्टॉपलॉस 1,990 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

8. Universal Cables Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Universal Cables के शेयर को 15 दिनों तक पोर्टफोलियो में बनाए रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 940 रुपए और स्टॉपलॉस 721 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

9. Linc Share Price Target

Linc के शेयर को एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 860 रुपए और स्टॉपलॉस 760 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

10. Granules India Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए Granules India का शेयर लेने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 649 रुपए और स्टॉपलॉस 585 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

खुशखबरी! नए साल से पहले सस्ता हुआ Gold, जानें आज का ताजा रेट

20 December : ये 10 शेयर हैं पास तो शुक्रवार को होगी पैसों की बरसात!

47 पैसे वाला शेयर पहुंचा 32 रुपए के पार, 68 गुना की निवेशकों की रकम

शेयर बन गया खजाना! सिर्फ दो हफ्ते में 275% का धमाकेदार रिटर्न