Hindi

New Year Lucky Stocks: 7 शेयर खरीदें, ऐश की जिंदगी जिएं!

Hindi

1. SRF Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एसआरएफ के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,672 रुपए दिया है। 20 दिसंबर को शेयर 2,274 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Brainbees Solutions Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने FirstCry शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 692 रुपए दिया है। 20 दिसंबर को शेयर 3.11% बढ़कर 625 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Anant Raj Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अनंतराज के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,000 रुपए दिया है। 20 दिसंबर को शेयर 838 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

4. Devyani International Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने देवयानी इंटरनेशनल के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 215 रुपए रखा है। 20 दिसंबर को शेयर 172.79 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

5. ONGC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ओएनजीसी के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट 330 रुपए बताया है। 20 दिसंबर को शेयर 237.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Godrej Consumer Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने गोदरेज कंज्यूमर स्टॉक का शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 1,675 रुपए दिया है। 20 दिसंबर को शेयर 1,070 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7. Mahindra Logistics Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने एक साल के लिए महिंद्रा लॉजिस्टिक शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 650 रुपए दिया है। 20 दिसंबर को शेयर 374.55 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

10 STOCKS...एक साल मत बेचना, पैसा बनाकर देंगे!

खुशखबरी! नए साल से पहले सस्ता हुआ Gold, जानें आज का ताजा रेट

20 December : ये 10 शेयर हैं पास तो शुक्रवार को होगी पैसों की बरसात!

47 पैसे वाला शेयर पहुंचा 32 रुपए के पार, 68 गुना की निवेशकों की रकम