Hindi

सरकारी ऑर्डर बाद बढ़ेगा इस शेयर का जोश! ब्रोकरेज ने कहा-तुरंत करें BUY

Hindi

लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड की बड़ी डील

लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 7,628 करोड़ रुपए से K9 वज्र तोपों की खरीदने का ऑर्डर दिया है। शुक्रवार, 20 दिसंबर को इस डील पर मुहर लगी है।

Image credits: X Twitter
Hindi

L&T का ऑर्डर डिटेल

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि ' यह ऑर्डर 7,628.70 करोड़ रुपए का है। इसमें सेना के लिए 155 मिमी/52 कैलिबर के9 वज्र-टी सेल्फ-प्रोपेल्ड ट्रैक्ड आर्टिलरी तोप खरीदना है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

L&T Share Price

लार्सेन एंड टुब्रो के शेयरों में अभी गिरावट चल रही है। शुक्रवार को इस डील के बाद सोमवार को शेयर में तेजी आ सकती है। 20 दिसंबर को एलएंडटी के शेयर 2.35% गिरकर 3629 रु पर बंद।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

L&T शेयर का रिटर्न

पिछले एक महीने में लार्सेन एंड टुब्रो के शेयर ने 4% का रिटर्न दिया है। इस शेयर ने पिछले 3 सालों में 101.94% और पांच सालों में 176.67% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

L&T शेयर का हाई लेवल

लार्सन एंड टुब्रो शेयर का 52 वीक हाई लेवल 3,963.00 रुपए और 52 वीक लो लेवल 3,175.50 रुपए है। शेयर में आने वाले समय में अच्छी ग्रोथ आ सकती है।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

L&T Share Price Target

एलएंडटी के पास पावर सेक्टर के कई बड़े ऑर्डर हैं, जिसे देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। अगले 1 साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 4,210 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@creativaimages

नए साल पर बीवी को दें गोल्ड की चेन, आज सस्ता सोना खरीदने का है मौका

Dear Investors...सोमवार 23 दिसंबर को इन 7 शेयर पर रखें नजर!

New Year Lucky Stocks: 7 शेयर खरीदें, ऐश की जिंदगी जिएं!

10 STOCKS...एक साल मत बेचना, पैसा बनाकर देंगे!