अमेजॉन के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ शादी करने जा रहे हैं।
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी 28 दिसंबर को कोलेराडो राज्य के एस्पेन में होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दुनिया की सबसे अमीर शादियों में से एक होगी। इस पर करीब 600 मिलियन डॉलर यानी 5000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो ये हाईप्रोफाइल शादी केविन कॉस्टनर के 160 एकड़ के आलीशान फॉर्म पर होगी।
शादी से पहले के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आलीशान रेस्टोरेंट मात्सुहिसा में होंगे। इसे दो दिन 26 और 27 दिसंबर के लिए रिजर्व किया गया है।
मात्सुहिसा एक सुशी रेस्टोरेंट है, जहां 180 गेस्ट आराम से ठहर सकते हैं। ये बेहद आलीशान और महंगा है।
जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों में बिल गेट्स के अलावा टाइटैनिक के हीरो लियोनार्डो डिकैप्रियो और क्रिस जेनर के नाम हैं।
लॉरेन सांचेज जर्नलिस्ट हैं। साथ ही वो हेलिकॉप्टर पायलट और ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं। बेजोस ने उन्हें डायमंड रिंग देते हुए अपनी सुपरयॉट पर प्रपोज किया था।
बता दें कि ये लॉरेन और बेजोस दोनों की ही दूसरी शादी है। लॉरेन ने 2019 में पति पैट्रिक व्हाइटसेल से तलाक लिया था। पैट्रिक से उनके दो बच्चे बेटा इवान और बेटी एला हैं।
बेजोस ने 2019 में पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दिया था। दोनों की शादी 1994 में हुई थी। बेजोस के 3 बेटे और एक गोद ली बेटी है। वहीं, मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक है।