Hindi

5 दिन बाद 5000 Cr की शादी,जानें कौन बनेगी Amazon के मालिक की दुल्हनिया

Hindi

गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से शादी करने जा रहे जेफ बेजोस

अमेजॉन के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान जेफ बेजोस गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ शादी करने जा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

28 दिसंबर को कोलेराडो में होगी शादी

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी 28 दिसंबर को कोलेराडो राज्य के एस्पेन में होगी।

Image credits: Getty
Hindi

शादी में खर्च होंगे 5000 करोड़ रुपए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दुनिया की सबसे अमीर शादियों में से एक होगी। इस पर करीब 600 मिलियन डॉलर यानी 5000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

160 एकड़ के आलीशान फॉर्म पर होगी शादी

रिपोर्ट्स की मानें तो ये हाईप्रोफाइल शादी केविन कॉस्टनर के 160 एकड़ के आलीशान फॉर्म पर होगी।

Image credits: Getty
Hindi

26-27 को होंगे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

शादी से पहले के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आलीशान रेस्टोरेंट मात्सुहिसा में होंगे। इसे दो दिन 26 और 27 दिसंबर के लिए रिजर्व किया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

मात्सुहिसा रेस्टोरेंट में होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन

मात्सुहिसा एक सुशी रेस्टोरेंट है, जहां 180 गेस्ट आराम से ठहर सकते हैं। ये बेहद आलीशान और महंगा है।

Image credits: Getty
Hindi

बेजोस की शादी में शामिल होंगे ये मेहमान

जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों में बिल गेट्स के अलावा टाइटैनिक के हीरो लियोनार्डो डिकैप्रियो और क्रिस जेनर के नाम हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं लॉरेन सांचेज

लॉरेन सांचेज जर्नलिस्ट हैं। साथ ही वो हेलिकॉप्टर पायलट और ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं। बेजोस ने उन्हें डायमंड रिंग देते हुए अपनी सुपरयॉट पर प्रपोज किया था।

Image credits: Getty
Hindi

लॉरेन और बेजोस दोनों की दूसरी शादी

बता दें कि ये लॉरेन और बेजोस दोनों की ही दूसरी शादी है। लॉरेन ने 2019 में पति पैट्रिक व्हाइटसेल से तलाक लिया था। पैट्रिक से उनके दो बच्चे बेटा इवान और बेटी एला हैं।

Image credits: instagram/LaurenSanchez
Hindi

बेजोस ने 2019 में मैकेंजी स्कॉट को दिया तलाक

बेजोस ने 2019 में पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दिया था। दोनों की शादी 1994 में हुई थी। बेजोस के 3 बेटे और एक गोद ली बेटी है। वहीं, मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक है।

Image credits: instagram/LaurenSanchez

इस हफ्ते नोट छापने के एक नहीं कई मौके, खुलेंगे 3 IPO..8 की लिस्टिंग भी

Gold: इस हफ्ते कितना सस्ता हुआ सोना, जानें किस भाव बिक रही चांदी

31 दिसंबर तक कर लें ये काम, वरना अटक जाएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त

2025 में 25 शेयर बना सकते हैं मालामाल!