Hindi

इस हफ्ते नोट छापने के एक नहीं कई मौके, खुलेंगे 3 IPO..8 की लिस्टिंग भी

Hindi

IPO के लिए बेहद शानदार रहेगा ये हफ्ता

इस हफ्ते 3 नए आईपीओ खुलने वाले हैं। इसके अलावा 8 की लिस्टिंग भी होगी। ऐसे में कमाई के लिहाज से ये हफ्ता शानदार रहने वाला है।

Image credits: pexel
Hindi

इस हफ्ते खुलने वाले 3 नए IPO

1- यूनीमेक एयरोस्पेस (Unimech Aerospace IPO)

कब से कब तक खुलेगा - 23 से 26 दिसंबर तक

प्राइस बैंड - 745 से 785 रुपए

जीएमपी - 480 रुपए

लिस्टिंग डेट - 31 दिसंबर

Image credits: Freepik
Hindi

2- सोलर91 क्लीनटेक (Solar91 Cleantech IPO)

कब से कब तक खुलेगा - 24 से 27 दिसंबर तक

प्राइस बैंड - 185 से 195 रुपए

जीएमपी - 100 रुपए

लिस्टिंग डेट - 1 जनवरी, 2025

Image credits: social media
Hindi

3- अन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स (Anya Polytech & Fertilizers IPO)

कब से कब तक खुलेगा - 26 से 30 दिसंबर तक

प्राइस बैंड - 13 से 14 रुपए

जीएमपी - फ्लैट

लिस्टिंग डेट - 2 जनवरी, 2025

Image credits: pexel
Hindi

27 दिसंबर को 5 मेनबोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग

शुक्रवार 27 दिसंबर को एक साथ 5 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इनमें Transrail Lighting, Sanathan Textiles, DAM Capital Advisors शामिल है।

Image credits: pexel
Hindi

ये दो आईपीओ भी 27 दिसंबर को होंगे लिस्ट

27 दिसंबर को ही Concord Enviro Systems और Mamata Machinery की लिस्टिंग भी BSE-NSE पर एक साथ होगी।

Image credits: pexel
Hindi

SME सेगमेंट से इन 3 IPO की लिस्टिंग

24 दिसंबर

NACDAC Infrastructure Ltd का आईपीओ मंगलवार 24 दिसंबर को लिस्ट होगा।

Image credits: Getty
Hindi

26 दिसंबर

Identical Brains Studios के आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार 26 दिसंबर को होगी।

Image credits: pexel
Hindi

27 दिसंबर

Newmalayalam Steel IPO की लिस्टिंग शुक्रवार 27 दिसंबर को होगी।

Image credits: Getty

Gold: इस हफ्ते कितना सस्ता हुआ सोना, जानें किस भाव बिक रही चांदी

31 दिसंबर तक कर लें ये काम, वरना अटक जाएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त

2025 में 25 शेयर बना सकते हैं मालामाल!

सरकारी ऑर्डर बाद बढ़ेगा इस शेयर का जोश! ब्रोकरेज ने कहा-तुरंत करें BUY