Hindi

अनमिलिटेड आएगा पैसा, अगर पास हैं सिर्फ ये 10 शेयर!

Hindi

1. SBI Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए SBI के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1,050 रुपए दिया है। इससे करीब 29% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

2. HAL Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने Hindustan Aeronautics के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म में इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,485 रुपए दिया है, शेयर 48% तक रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Polycab India Share Price Target

पॉलिकैब इंडिया के शेयर पर भी मिराए असेट शेयरखान ने बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट 8,300 रुपए दिया है। इस शेयर से 16% ज्यादा तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

4. Zydus Wellness Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए Zydus Wellness के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपए दिया है। शेयर से 57% तक रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

5. Protean eGov Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए Protean eGov शेयर को चुना है। इसका टारगेट प्राइस 2,510 रुपए तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 25% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. HCL Tech Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने HCL Tech पर खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 2,300 रुपए दिया है। 1 साल के दौरान शेयर करीब 20% तक का रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Lemon Tree Hotel Share Price Target

लेमन ट्री होटल के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 190 रुपए दिया है। इस शेयर से एक साल में करीब 23% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. ICICI Bank Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने ICICI बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपए दिया है। इस शेयर से 1 साल में करीब 20% तक का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

9. Max Healthcare Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल की अगली पसंद मैक्स हेल्थकेयर है। एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,380 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 19% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

10. PN Gadgil Jewellers Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने PN Gadgil Jewellers के शेयर को एक साल के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 950 रुपए दिया है। करीब 34% तक रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

23rd December: आज रॉकेट बन सकते हैं 7 शेयर, रखें नजर

सस्ते में बनवाएं Gold Jewelry, आज इतना सस्ता हुआ सोना, जानें रेट

सोमवार को रखें नजर, मोटी कमाई करा सकता है फूड डिलिवरी कंपनी का शेयर

ये हैं देश की 10 सबसे धनवान कंपनियां, टॉप-5 में 2 बड़े बैंकों के नाम