Hindi

खुलते ही 480 रुपए पहुंचा इस IPO का GMP, लिस्टिंग पर गदर काटेगा शेयर

Hindi

23 दिसंबर से खुला Unimech Aerospace IPO

Unimech Aerospace ipo 23 से 26 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। खुलते ही इस आईपीओ का GMP 480 रुपए पहुंच गया है।

Image credits: freepik
Hindi

ग्रे मार्केट में 61% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा इश्यू

यानी अभी के हिसाब से देखें तो इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड यानी 785 रुपए से 480 प्लस मतलब 1265 के आसपास खुल सकता है। यानी इश्यू 61% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है प्राइस बैंड

यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ का प्राइस बैंड 745 से 785 रुपए के बीच रखा गया है। वहीं, इसका लॉट साइज 19 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगा अलॉटमेंट

यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर को होगा। वहीं, जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 30 दिसंबर तक रिफंड आ जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

कितना है इश्यू साइज

यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ के तहत कुल 500 करोड़ रुपए के 63,69,424 शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 250 करोड़ के फ्रेश शेयर, जबकि 250 करोड़ के शेयर प्रमोटर्स OFS के जरिये बेचेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

एंकर निवेशकों ने जुटाई 149.55 करोड़ की रकम

आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले यूनिमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 20 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी ने Anchor Investors से 149.55 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगी लिस्टिंग

यूनीमेक एयरोस्पेस आईपीओ की लिस्टिंग 31 दिसंबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

Image credits: freepik

11% की दहाड़ के साथ रॉकेट बना ये शेयर, इन 10 Stock ने दी हंसने की वजह

अनमिलिटेड आएगा पैसा, अगर पास हैं सिर्फ ये 10 शेयर!

23rd December: आज रॉकेट बन सकते हैं 7 शेयर, रखें नजर

सस्ते में बनवाएं Gold Jewelry, आज इतना सस्ता हुआ सोना, जानें रेट