Hindi

खरीद कर रख लो Tata ग्रुप का ये शेयर, कराने वाला है छप्परफाड़ कमाई

Hindi

Tata मोटर्स ने इस साल दिया नेगेटिव रिटर्न

2024 में टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है। इस साल इस स्टॉक ने इन्वेस्टर्स को 8% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

23 दिसंबर को 52 वीक लो के करीब पहुंच गया Stock

सोमवार 23 दिसंबर को शेयर अपने 52 वीक लो के करीब पहुंच गया। इंट्रा डे के दौरान स्टॉक 0.26% की गिरावट के बाद 722 के लेवल पर क्लोज हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

सालभर पहले 700 रुपए के नीचे था Tata Motors

बता दें कि सालभर पहले यानी 23 दिसंबर, 2023 को Tata Motors का शेयर 696 रुपए के आसपास था। वहीं, अब एक बार फिर ये अपने लोएस्ट लेवल के बेहद करीब पहुंच गया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Tata Motors के शेयर में अब गिरावट की गुंजाइश कम

एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाटा मोटर्स के शेयर में जितनी गिरावट होनी थी, हो चुकी है। इसका RSI 25.8 है, जो ओवरसोल्ड की तरफ इशारा कर रहा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

52 वीक हाइएस्ट लेवल से 40% नीचे ट्रेड कर रहा स्टॉक

Tata Motors का शेयर फिलहाल अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से 40% नीचे ट्रेड कर रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में लॉन्गटाइम के लिए निवेश करना फायदेमंद रहेगा।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रोकरेज हाउस ने दिया Tata Motors के लिए नया टारगेट

LKP सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में 970 का नया टारगेट प्राइस दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

शॉर्ट टर्म में 800 के पार पहुंच सकता है Tata Motors

एक्सपर्ट्स का मानना है कि शॉर्टटर्म में ये स्टॉक 785 से 810 के लेवल तक पहुंच सकता है। अगर इस लेवल को पार करता है तो आगे 900 का लेवल छू सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

1179 के लेवल तक जा चुका है Tata Motors का शेयर

Tata Motors के शेयर का 52 वीक हाई 1179 रुपये है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2,65,850 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@Sunaina
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: Freepik

20 लाख के जूते, 2 करोड़ की कार, बेहद स्टाइलिश ये बिजनेस वुमन

खुलते ही 480 रुपए पहुंचा इस IPO का GMP, लिस्टिंग पर गदर काटेगा शेयर

11% की दहाड़ के साथ रॉकेट बना ये शेयर, इन 10 Stock ने दी हंसने की वजह

अनमिलिटेड आएगा पैसा, अगर पास हैं सिर्फ ये 10 शेयर!