Hindi

शेयर से भी खरा निकला सोना, इस साल भर-भरकर कराई कमाई

Hindi

शेयर या सोना कौन सा निवेश है बेस्ट

सोने को ज्यादातर लोग निवेश के लिए भरोसेमंद मानते हैं। इस साल सोने ने जमकर कमाई कराई है। हालांकि, शेयर मार्केट में भी अच्छा रिटर्न मिला है। हालांकि, सोने ने ज्यादा मुनाफा कराया है।

Image credits: Freepik
Hindi

2024 में सोना और शेयर का रिटर्न

जनवरी 2024 से लेकर अब तक गोल्ड ने 19% का रिटर्न दिया है। इसी दौरान सेंसेक्स 8.35% तक बढ़ चुका है। इस हिसाब से सोने ने शेयर बाजार से डबल से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

इस साल कितना बढ़ा सोना

1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 63,970 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 24 दिसंबर को 77,590 रुपए पर आ गई है। इस दौरान सोने की कीमत में 13,620 रुपए यानी 19% से ज्यादा बढ़ी है।

Image credits: Getty
Hindi

सोना की कीमत इतनी क्यों बढ़ी

इस साल सोने की कीमत बढ़ने के लिए कई फैक्टर्स जिम्मेदार रहें। इस साल महंगाई बढ़ी, जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतें भी उछलीं। अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती से भी गोल्ड के दाम बढ़ा।

Image credits: Freepik
Hindi

गोल्ड की डिमांड में जबरदस्त इजाफा

इस साल गोल्ड इसलिए भी महंगा हुआ, क्योंकि इसकी डिमांड बढ़ी। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में भारत में सोने की मांग 700 से 750 टन रही।

Image credits: Freepik
Hindi

RBI ने जमकर खरीदा गोल्ड

इस साल दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ने जमकर सोना खरीदा। RBI ने जनवरी 2024 से लेकर अक्टूबर तक 77 टन सोना खरीदा है। इसमें करीब 27 टन सोना सिर्फ अक्टूबर महीने में ही खरीदा गया।

Image credits: Freepik
Hindi

रिजर्व बैंक ने कब कितना सोना खरीदा

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, RBI ने इस साल 10 महीनों में 2023 की तुलना में 5 गुना ज्यादा सोना खरीदा। इसके बाद तुर्की 72 टन और पोलैंड ने जनवरी-अक्टूबर 2024 तक 69 टन सोना खरीदा।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट- किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Sone Ka Bhav : आज 10 gram सोने की कीमत क्या है?

Adani Enterprises से लेकर TVS Motor तक...मंगलवार को 7 शेयर पर रखें नजर

खरीद कर रख लो Tata ग्रुप का ये शेयर, कराने वाला है छप्परफाड़ कमाई

20 लाख के जूते, 2 करोड़ की कार, बेहद स्टाइलिश ये बिजनेस वुमन