Hindi

Next Christmas तक सेट हो जाएगी लाइफ, पोर्टफोलियो में रख लें 7 Stocks

Hindi

1. Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर के लिए टाटा मोटर्स का शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,099 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 52% ज्यादा है

Image credits: X Twitter
Hindi

2. Tata Power Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने दूसरा शेयर भी टाटा ग्रप के पावर स्टॉक्स को चुना है। टाटा पावर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 540 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 35% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

3. Larsen Toubro Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान की अगली पिक Larsen Toubro का शेयर है, जो आने वाले साल में अच्छा रिटर्न दे सकता है। इस शेयर का टारगेट 4,550 रुपए है, जो मौजूदा भाव से 25% तक ज्यादा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. Lemon Tree Hotels Share Price Target

लेमन ट्री होटल्स के शेयर भी नए साल में धूम मचा सकते हैं। मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट 182 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 20% अधिक है।

Image credits: Pexels
Hindi

5. Kirloskar Oil Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने Kirloskar Oil के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1,593 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 57% ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Justdial Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने जस्ट डायल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। अगले 24 महीने के लिहाज से इस शेयर का टारगेट 2,920 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से तीन गुना ज्यादा है।

Image credits: Freepik@karandaev
Hindi

7. IndiGo Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Elara Securities ने इंडिगो के शेयर में बाय की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,309 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 4,604.35 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

Christmas पर सांटा बन बीवी को गिफ्ट करें ईयर रिंग्स, जानें गोल्ड रेट्स

प्राइवेट सेक्टर का बैंक बना देगा मालामाल, 2025 में रॉकेट बनेगा शेयर!

13% से ज्यादा उछला Tata का ये शेयर, इन 10 Stocks ने भी बरसाए नोट

शेयर से भी खरा निकला सोना, इस साल भर-भरकर कराई कमाई