ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर के लिए टाटा मोटर्स का शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,099 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 52% ज्यादा है
मिराए असेट शेयरखान ने दूसरा शेयर भी टाटा ग्रप के पावर स्टॉक्स को चुना है। टाटा पावर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 540 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 35% ज्यादा है।
मिराए असेट शेयरखान की अगली पिक Larsen Toubro का शेयर है, जो आने वाले साल में अच्छा रिटर्न दे सकता है। इस शेयर का टारगेट 4,550 रुपए है, जो मौजूदा भाव से 25% तक ज्यादा है।
लेमन ट्री होटल्स के शेयर भी नए साल में धूम मचा सकते हैं। मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट 182 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 20% अधिक है।
मिराए असेट शेयरखान ने Kirloskar Oil के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1,593 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 57% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने जस्ट डायल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। अगले 24 महीने के लिहाज से इस शेयर का टारगेट 2,920 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से तीन गुना ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म Elara Securities ने इंडिगो के शेयर में बाय की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,309 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 4,604.35 रुपए पर है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।