Hindi

कितनी अमीर हैं तेंडुलकर की बेटी सारा, किन सोर्स से करती हैं कमाई

Hindi

सारा तेंडुलकर बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन

सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जो इंटरनेट पर चर्चा में रहीं।

Image credits: Instagram/saratendulkar
Hindi

सारा तेंडुलकर ने लिजॉर्ड आइलैंड पर दिए किलर पोज

सारा तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड स्थित लिजॉर्ड आइलैंड से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका स्टनिंग लुक देखने लायक था। सारा ने बीच पर ही किलर पोज दिए।

Image credits: Instagram/saratendulkar
Hindi

क्या आप जानते हैं सारा तेंडुलकर की नेटवर्थ

सारा तेंडुलकर के बारे में वैसे तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन बेहद कम लोगों को पता होगा कि वो कितनी अमीर हैं। जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।

Image credits: Instagram/saratendulkar
Hindi

सारा तेंडुलकर की नेटवर्थ 1 करोड़ रुपए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा तेंडुलकर की नेटवर्थ 50 लाख से 1 करोड़ के बीच है। सारा का अपना खुद का बिजनेस भी है।

Image credits: Instagram/saratendulkar
Hindi

14 साल की उम्र में सारा ने शुरू की मॉडलिंग

सारा तेंडुलकर मॉडल भी हैं। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत 2011 में Ajio Luxe के हाई-एंड फैशन डिवीजन से की।

Image credits: INSTA/saratendulkar
Hindi

कई ब्रैंड्स का प्रमोशन करती हैं सारा तेंडुलकर

सारा तेंडुलकर कई नेशनल और इंटरनेशनल फैशन शो में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। कई बार वो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ब्रैंड प्रमोशन के वीडियोज भी शेयर करती हैं।

Image credits: INSTA/saratendulkar
Hindi

सारा तेंडुलकर का Planners नाम से ऑनलाइन बिजनेस भी

सारा तेंडुलकर ने Planners नाम से एक ऑनलाइन बिजनेस भी शुरू किया है। यहां वो डायरी सेल करती हैं। उनकी ये डायरीज वीगन कवर, हाई क्वालिटी पेपर और कॉम्पैक्ट साइज में आती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इंस्टाग्राम पर सारा तेंडुलकर के 7.5 मिलियन फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर सारा तेंडुलकर के 75 लाख फॉलोअर्स हैं। सारा इंस्टाग्राम पोस्ट पर ब्रैंड प्रमोशन के जरिये भी अच्छा पैसा कमाती हैं।

Image credits: INSTA/saratendulkar
Hindi

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं 27 साल की सारा

12 अक्टूबर, 1997 को पैदा हुईं सारा तेंडुलकर 27 साल की हैं। वो अपने पिता के नाम से चल रहे सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF) की डायरेक्टर भी हैं।

Image credits: INSTA/ saratendulkar

1 साल में 2700% रिटर्न..काश जनवरी 2024 में खरीद लिए होते ₹10 वाला शेयर

हर 1 शेयर पर होगी 600 रुपए से ज्यादा कमाई! पैसा लगाने का आखिरी मौका

13% तेजी के साथ रॉकेट बना ये IT शेयर, इन 10 Stocks ने जमके बरसाया पैसा

नए साल में पैसों की टेंशन होगी खत्म, बस BUY कर लें 7 शेयर!