ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के शेयर में BUY रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 375 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 317.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi
2. ICICI Bank Share Price Target
ICICI बैंक के शेयर पर मिराए असेट शेयरखान बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,500 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 20% ज्यादा है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1,361 रु है।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
3. Oberoi Realty Share Price Target
ओबेरॉय रियलिटी के शेयर पर भी मिराए असेट शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,694 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 16% अधिक है।
Image credits: Freepik
Hindi
4. Varun Beverages Share Price Target
वरुण बेवरेजेज के शेयर को मिराए असेट शेयरखान ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसके लिए 750 रुपए का टारगेट दिया है, जो मौजूदा भाव से 20% अधिक है।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
5. Godrej Consumer Share Price Target
गोदरेज कंज्यूमर के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,675 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 55% ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
6. Ramkrishna Forgings Share Price Target
मिराए असेट शेयरखान ने Ramkrishna Forgings का शेयर में बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,111 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 25% ज्यादा है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।