Hindi

नौकरियों की भरमार: अगले 5 साल में पांच लाख नई JOBS देगा TATA ग्रुप

Hindi

अगले 5 साल में होंगी नौकरियां ही नौकरियां

अगले 5 साल नौकरियों की भरमार रहने वाली है। दरअसल, Tata ग्रुप अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स के तहत करीब 5 लाख से ज्यादा जॉब क्रिएट करने जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

Tata Group क्रिएट करने जा रहा 5 लाख से ज्यादा Jobs

Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने ग्रुप के कर्मचारियों को नए साल के संदेश में खुद इस बात का जिक्र किया है।

Image credits: freepik
Hindi

मैन्युफैक्चरिंग जॉब्स क्रिएट करने की प्लानिंग कर रहा TATA ग्रुप

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा- हमारा ग्रुप अगले पांच साल में 5 लाख मैन्युफैक्चरिंग जॉब्स क्रिएट करने की प्लानिंग कर रहा है।

Image credits: freepik@Racool_studio
Hindi

अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट से पैदा होंगी JOBS

चंद्रशेखरन के मुताबिक, ये सभी नौकरियां पूरे देश में ग्रुप की अलग-अल फैक्ट्रीज और प्रोजेक्ट्स में किए गए इन्वेस्टमेंट से क्रिएट होंगी।

Image credits: freepik
Hindi

Tata ग्रुप इन सेक्टर्स में क्रिएट करेगा नौकरियां

इस इन्वेस्टमेंट से बैटरी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर इक्विपमेंट्स, सेमीकंडक्टर और अन्य क्रिटिकल हार्डवेयर जैसे प्रोडक्ट्स बनाए जाएंगे।

Image credits: unsplash
Hindi

इन फील्ड में भी होगी नौकरियों की भरमार

इसके अलावा Tata ग्रुप अपने रिटेल, टेक सर्विसेज, एयरलाइन्स और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री समेत दूसरे सेक्टर्स में भी नौकरियां क्रिएट करेगा।

Image credits: Getty
Hindi

गुजरात के धोलेरा में बन रहा सेमीकंडक्टर प्लांट

टाटा ग्रुप ने गुजरात के धोलेरा में देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट और असम में नए सेमीकंडक्टर OSAT प्लांट समेत 7 से ज्यादा नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

कर्नाटक और तमिलनाडु में भी मिलेंगी JOBS

इसके अलावा कर्नाटक के नरसापुरा में इलेक्ट्रॉनिक्स असेंबली प्लांट, तमिलनाडु के पनपक्कम में ऑटोमोटिव प्लांट और कर्नाटक के बेंगलुरु में नया MRO प्लांट है।

Image credits: Getty

इस हफ्ते धन धनाधन बरसेगा पैसा, खुलने जा रहे 4 IPO...6 की लिस्टिंग भी

2025: जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब छुट्टी

मुंह दिखाई में बहू को देना है सोना,जानें इस हफ्ते कितना महंगा हुआ Gold

आपके पीएफ के पैसों का क्या करती है सरकार, क्या आप जानते हैं?