Unimech Aerospace का IPO लिस्टिंग से पहले ही धमाल मचा रहा है। इसके शेयर मंगलवार 31 दिसंबर को लिस्ट होंगे।
लिस्टिंग से पहले यूनिमेक एयरोस्पेस का शेयर सोमवार 30 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 715 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
यानी Unimech Aerospace का शेयर अभी 91% प्रीमियम पर है। इस हिसाब से शेयर की लिस्टिंग इसके अपर प्राइस बैंड 785 से 715 रुपए प्लस यानी 1500 के आसपास हो सकती है।
Unimech Aerospace के जीएमपी में पिछले 10 दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है। 18 से 20 दिसंबर के बीच ये 405 रुपए पर था।
वहीं, 21-22 दिसंबर को यूनिमेक एयरोस्पेस का जीएमपी 480 रुपए पर पहुंच गया। इसके बाद 23-24 दिसंबर को इसका शेयर ग्रे मार्केट में 510 रुपए पर ट्रेड करने लगा।
25 दिसंबर को शेयर का जीएमपी 610 रुपए, 26 को 630, 27 को 666 रुपए और 28, 29 और 30 दिसंबर को 715 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
बता दें कि यूनिमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 23 से 26 दिसंबर के बीच ओपन हुआ था। हालांकि, आईपीओ खुलने से पहले ही इसका शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड करने लगा था।
यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 745-785 रुपए के बीच तय किया। इसके एक लॉट में 19 शेयर हैं, जिसके लिए निवेशकों को मिनिमम 14915 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ा।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।