Hindi

लिस्टिंग से पहले धमाल! हर शेयर पर 715 का मुनाफा दे सकता है ये Stock

Hindi

31 दिसंबर को होगी Unimech Aerospace की लिस्टिंग

Unimech Aerospace का IPO लिस्टिंग से पहले ही धमाल मचा रहा है। इसके शेयर मंगलवार 31 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में 715 पर ट्रेड कर रहा शेयर

लिस्टिंग से पहले यूनिमेक एयरोस्पेस का शेयर सोमवार 30 दिसंबर को ग्रे मार्केट में 715 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

1500 के आसपास हो सकती है लिस्टिंग

यानी Unimech Aerospace का शेयर अभी 91% प्रीमियम पर है। इस हिसाब से शेयर की लिस्टिंग इसके अपर प्राइस बैंड 785 से 715 रुपए प्लस यानी 1500 के आसपास हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

लगातार बढ़ रहा Unimech Aerospace का GMP

Unimech Aerospace के जीएमपी में पिछले 10 दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है। 18 से 20 दिसंबर के बीच ये 405 रुपए पर था।

Image credits: freepik
Hindi

24 दिसंबर तक 500 के ऊपर पहुंच गया था GMP

वहीं, 21-22 दिसंबर को यूनिमेक एयरोस्पेस का जीएमपी 480 रुपए पर पहुंच गया। इसके बाद 23-24 दिसंबर को इसका शेयर ग्रे मार्केट में 510 रुपए पर ट्रेड करने लगा।

Image credits: freepik
Hindi

91% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा Unimech Aerospace का स्टॉक

25 दिसंबर को शेयर का जीएमपी 610 रुपए, 26 को 630, 27 को 666 रुपए और 28, 29 और 30 दिसंबर को 715 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

23-26 दिसंबर के बीच ओपन हुआ था IPO

बता दें कि यूनिमेक एयरोस्पेस का आईपीओ 23 से 26 दिसंबर के बीच ओपन हुआ था। हालांकि, आईपीओ खुलने से पहले ही इसका शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड करने लगा था।

Image credits: Meta AI
Hindi

745-785 रुपए के बीच है प्राइस बैंड

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 745-785 रुपए के बीच तय किया। इसके एक लॉट में 19 शेयर हैं, जिसके लिए निवेशकों को मिनिमम 14915 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ा।

Image credits: freepik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

1 झटके में 16% उछल रॉकेट बना ये शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई मौज

नए साल में बजेगा इन 10 Stocks का डंका, भर-भरकर आएगा पैसा!

नया साल आने से पहले खुशखबरी! सोना हुआ सस्ता, जानें लेटेस्ट गोल्ड रेट

इन 10 म्यूचुअल फंड में तो नहीं लगाया पैसा, घाटा देख सिर पीट रहे निवेशक