2025: नोट छापने को रहें तैयार, जानें कब खुल रहा नए साल का पहला IPO
Business News Dec 30 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
जानें कब ओपन होगा नए साल का पहला IPO
नए साल का पहला आईपीओ Quadrant Future Tek कंपनी का हे, जो आगामी 7 जनवरी को खुलेगा। इस आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर Sundae Capital Advisors को बनाया गया है।
Image credits: freepik
Hindi
कब तक पैसा लगा सकेंगे
निवेशक इस आईपीओ में 9 जनवरी तक पैसा लगा सकेंगे। एंकर इन्वेस्टर इसमें 6 जनवरी को बोलियां लगा सकेंगे।
Image credits: freepik
Hindi
IPO से कितना पैसा जुटाएगी कंपनी
Quadrant Future Tek इस आईपीओ के जरिये 290 करोड़ रुपए जुटाएगी। सभी फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। एक भी शेयर प्रमोटर्स OFS के तहत नहीं बेचेंगे।
Image credits: freepik
Hindi
किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व
आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी के लिए रिजर्व है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10%, जबकि 15% NII कैटेगरी के लिए आरक्षित है।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट
9 जनवरी को आईपीओ क्लोजिंग के बाद 10 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट होगा। सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 13 जनवरी तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगी लिस्टिंग
वहीं, जिनको अलॉटमेंट नहीं मिलेगा, उनके खातों में 13 जनवरी को ही रिफंड आ जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार 14 जनवरी को BSE-NSE पर एक साथ होगी।
Image credits: freepik
Hindi
क्या करती है कंपनी?
Quadrant Future Tek रेलवे के 'कवच' प्रोजेक्ट के तहत न्यू जनरेशन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम डेवलप करने का काम करती है।
Image credits: freepik
Hindi
कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 93.33%
कंपनी के पास इलेक्ट्रॉन बीम रेडिएशन सेंटर के साथ ही स्पेशलिटी केबल मैन्यूफैक्चरिंग फैसेलिटी मौजूद है। फिलहाल कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 93.33 प्रतिशत है।