ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने SBI के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 950 रुपए का दिया है। अभी शेयर 752 रुपए पर कारोबार कर रहा है,जो 26% तक ज्यादा है।
मोतीलाल ओसवाल ने HCL Tech पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 2,300 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 1,711 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर को भी लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह मोतीलाल ओसवान ने दी है। इसका टारगेट 3,515 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 2,895.75 रुपए से करीब 25% ज्यादा है।
मैक्स हेल्थकेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1,380 रुपए दिया है,जो मौजूदा भाव 1,030 रुपए से करीब 35% तक ज्यादा है।
मोतीलाल ओसवाल ने IPCA Labs के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,980 रुपए दिया है। ये शेयर लॉन्ग टर्म में 37% तक का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 68 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 49.44 रुपए से करीब 42% ज्यादा है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।