ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल ट्रेडर्स को 15 दिनों के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 12,375 रुपए और स्टॉपलॉस 10,630 रुपए दिए हैं।
एक्सिस डायरेक्ट ने जिंदल ड्रिलिंग के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट 860 रुपए और स्टॉपलॉस 745 रुपए बताए है। अभी शेयर 790 रुपए पर है।
असेट शेयरखान ने बैंक ऑफ इंडिया के शेयर लेने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्रआिस 130 रुपए दिया है। सोमवार को शेयर 5.54% बढ़कर 103.82 रुपए पर बंद हुआ।
मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयरचुना है। इस पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट 1,050 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 747.50 से करीब 41% तक ज्यादा है।
निप्पॉन लाइफ शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 800 रुपए दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 816 रुपए है।
शेयरखान ने Protean eGov के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,510 रुपए बताया है। सोमवार को शेयर 7.65% गिरकर 1,558.15 रुपए पर बंद हुआ।
इलारा कैपिटल ने Samhi Hotels के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 308 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 181 रुपए से करीब 65% तक ज्यादा है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।