Hindi

बड़े कमाल के हैं ये 7 Stocks, लड़खड़ाते बाजार में कराएंगे बंपर कमाई!

Hindi

1. UltraTech Cement Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने पोजिशनल ट्रेडर्स को 15 दिनों के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 12,375 रुपए और स्टॉपलॉस 10,630 रुपए दिए हैं।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

2. Jindal Drilling Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने जिंदल ड्रिलिंग के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट 860 रुपए और स्टॉपलॉस 745 रुपए बताए है। अभी शेयर 790 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

3. Bank of India Share Price Target

असेट शेयरखान ने बैंक ऑफ इंडिया के शेयर लेने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्रआिस 130 रुपए दिया है। सोमवार को शेयर 5.54% बढ़कर 103.82 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

4. SBI Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयरचुना है। इस पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट 1,050 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 747.50 से करीब 41% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@FatimaAbdulMoiz
Hindi

5. Nippon Life Share Price Target

निप्पॉन लाइफ शेयर पर भी शेयरखान बुलिश हैं। इस पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 800 रुपए दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 816 रुपए है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

6. Protean eGov Share Price Target

शेयरखान ने Protean eGov के शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,510 रुपए बताया है। सोमवार को शेयर 7.65% गिरकर 1,558.15 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

7. Samhi Hotels Share Price Target

इलारा कैपिटल ने Samhi Hotels के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 308 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 181 रुपए से करीब 65% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

बाजार लाल! फिर भी धमाल, 15% उछल इस छुटकू शेयर ने किया कमाल

सोना सस्ता : जानें दिल्ली से लेकर प्रयागराज तक आज गोल्ड का रेट

किस करवट बैठेगा बाजार, वो 5 चीजें जो तय करेंगी शेयर की दशा और दिशा

अगले हफ्ते छापकर रख देंगे नोट! जानें शेयर बाजार में कहां से होगी कमाई