अगले हफ्ते छापकर रख देंगे नोट! जानें शेयर बाजार में कहां से होगी कमाई
Business News Jan 26 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
IPO के लिए शानदार रहने वाला है ये हफ्ता
27 जनवरी से नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है। IPO के जरिये कमाई के लिहाज ये वीक काफी अच्छा रहने वाले है।
Image credits: freepik
Hindi
2 नए IPO के अलावा होगी 6 की लिस्टिंग
इस हफ्ते जहां 2 नए आईपीओ ओपन होंगे, वहीं 6 की लिस्टिंग भी होना है। इनमें एक मेनबोर्ड इश्यू जबकि 5 SME सेगमेंट से हैं।
Image credits: freepik
Hindi
ये 2 IPO खुलेंगे
1- Dr. Agarwal Health Care IPO
कब खुलेगा - 29 से 31 जनवरी तक
प्राइस बैंड - 382 से 402 रुपए
इश्यू साइज - 3,027.26 करोड़
लिस्टिंग डेट - 5 फरवरी
Image credits: freepik
Hindi
2- Malpani Pipes And Fittings IPO
कब खुलेगा - 29 से 31 जनवरी तक
प्राइस बैंड - 85 से 90 रुपए
इश्यू साइज - 25.92 करोड़
लिस्टिंग डेट - 5 फरवरी
Image credits: freepik
Hindi
इन IPO की होगी लिस्टिंग
27 जनवरी
27 जनवरी को CapitalNumbers Infotech IPO की लिस्टिंग होगी। ये SME सेगमेंट का आईपीओ है।
Image credits: Freepik@KimSunHo
Hindi
29 जनवरी
इस दिन एक मेनबोर्ड और एक एसएमई सेगमेंट के आईपीओ की लिस्टिंग है। मेनबोर्ड से Denta Water and Infra Solutions जबकि SME से Rexpro Enterprises की लिस्टिंग है।
Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi
30 जनवरी
30 जनवरी यानी गुरुवार को CLN Energy के IPO की लिस्टिंग होगी।
Image credits: freepik
Hindi
31 जनवरी
31 जनवरी को SME सेगमेंट के दो आईपीओ H.M. Electro Mech और GB Logistics Commerce की लिस्टिंग होगी।