Hindi

Gold: बना चुके सोना खरीदने का मन! पहले जान तो लें कहां पहुंच गए भाव

Hindi

हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold

पिछले हफ्ते कीमती धातुओं सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला। हफ्तेभर में सोना करीब 1100 रुपए महंगा हो चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

80,000 के पार हुआ सोना

बीते शनिवार यानी 18 जनवरी को 24 कैरेट शुद्ध गोल्ड का भाव 79239 रुपए था, जो अब बढ़कर 80,348 रुपए पहुंच गया है।

Image credits: instagram
Hindi

2024 में Gold ने दिया 20% रिटर्न

बीते साल सोने ने 20.22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो 31 दिसंबर को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

Image credits: instagram
Hindi

पिछले साल सोने का ऑलटाइम हाइएस्ट

सोने ने पिछले साल 30 अक्टूबर को 79,681 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि, 2025 में भाव इससे ऊपर निकल चुका है।

Image credits: instagram
Hindi

85000 के लेवल तक पहुंच सकता है Gold

एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले 5 महीनों यानी जून, 2025 तक सोना 85,000 रुपए के लेवल तक पहुंच सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हफ्तेभर में कितनी महंगी हुई चांदी

पिछले शनिवार यानी 18 जनवरी को चांदी का भाव 90,820 रुपए प्रति किलो था, जो अब बढ़कर 91,211 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। यानी हफ्तेभर में इसके दाम 391 रुपए बढ़ गए हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिछले साल चांदी ने दिया 17% का रिटर्न

पिछले एक साल के दौरान चांदी ने 17% का रिटर्न दिया है। 1 जनवरी, 2024 को चांदी 73,395 रुपए थी, जो 31 दिसंबर तक 86,017 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई।

Image credits: pinterest
Hindi

2024 में चांदी का हाइएस्ट लेवल

चांदी के हाइएस्ट लेवल की बात करें तो 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

Image credits: pinterest

पैसा ही पैसा बनाकर देंगे ये 6 Stocks, आपके पास हैं क्या? देख लें लिस्ट

घर बैठे कमाई का मौका! नए Week में 18 कंपनियां बांटने वाली हैं Dividend

किसान भाईयों हो जाओ तैयार! इस दिन आ रही PM Kisan की 19वीं किस्त

डियर लेडीज..कृपया ध्यान दें! आज महंगा हो गया है सोना, जान लें नए रेट्स