Hindi

किस करवट बैठेगा बाजार, वो 5 चीजें जो तय करेंगी शेयर की दशा और दिशा

Hindi

पिछले हफ्ते लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर मार्केट पिछले हफ्ते लाल निशान पर क्लोज हुआ था। सेंसेक्स 329 अंक, जबकि निफ्टी 113 प्वाइंट गिरावट पर बंद हुआ था।

Image credits: freepik@pvproductions
Hindi

लगातार गिरावट के चलते निवेशकों में डर

पिछले हफ्ते की गिरावट को देखते हुए निवेशकों के मन में एक डर बना हुआ है। खासकर बजट से पहले बाजार में लोग फूंक-फूंक कर निवेश कर रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

वो 5 कारण, जिनसे तय होगी बाजार की दिशा

जानते हैं इस हफ्ते वो कौन से कारण होंगे, जो बाजार की दिशा और दिशा, दोनों तय करेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

1- बजट

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं। इस पर सभी की निगाहें हैं। बजट की वजह से शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिल सकता है।

Image credits: iStock
Hindi

2- कंपनियों के तिमाही रिजल्ट

इस हफ्ते कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं। इनमें ONGC, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, L&T, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स शामिल हैं।

Image credits: freepik
Hindi

3- FOMC मीटिंग

28-29 जनवरी को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग होना है, जिस पर मार्केट की नजरें रहेंगी। अगर फेडरल रिजर्व फंड रेट 4.25-4.5% के बीच रखता है तो इसका असर बाजार पर दिखेगा।

Image credits: freepik@creativaimages
Hindi

4- ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा

यूरोपीय सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर सकता है। इसके अलावा 29 जनवरी को होने वाली बैंक ऑफ जापान की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक पर भी बाजार की नजरें रहेंगी।

Image credits: freepik
Hindi

5- विदेशी संस्थागत निवेशक

पिछले हफ्ते FII ने 22,500 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जिससे जनवरी में उनकी ओर से कुल बिकवाली 69,080 करोड़ रुपए हो गई। वहीं, DII ने जनवरी में अब तक 66,945 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

Image credits: freepik

अगले हफ्ते छापकर रख देंगे नोट! जानें शेयर बाजार में कहां से होगी कमाई

Gold: बना चुके सोना खरीदने का मन! पहले जान तो लें कहां पहुंच गए भाव

पैसा ही पैसा बनाकर देंगे ये 6 Stocks, आपके पास हैं क्या? देख लें लिस्ट

घर बैठे कमाई का मौका! नए Week में 18 कंपनियां बांटने वाली हैं Dividend