ठुकराओगे तो पछताओ! रॉकेट बनने वाले हैं ये 6 Stocks
Business News Feb 10 2025
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. Maruti Suzuki India Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने 1 साल के लिए देश की सबसे बड़ी ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह दी। इस शेयर का टारगेट प्राइस 15,400 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
2. Tata Consumer Products Share Price Target
ICICI डायरेक्ट ने 12 महीने के लिए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 1,225 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,020 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
3. IndusInd Bank Share Price Target
प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक पर भी ICICI डायरेक्ट बुलिश हैं। 1 साल के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,350 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,074 रुपए के रेंज से करीब 25% तक ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
4. Bank of Baroda Share Price Target
सरकारी शेयर बैंक ऑफ बड़ौदा पर ICICI Direct ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 280 रुपए रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 216.33 रुपए से करीब 29% ज्यादा है।
Image credits: Freepik
Hindi
5. Protean eGov Technologies Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने Protean eGov Technologies पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,000 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,437 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है।
Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi
6. Kajaria Ceramics Share Price Target
कजारिया सिरामिक्स के शेयर को ICICI डायरेक्ट ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपए दिया है। अभी शेयर 958 रुपए के रेंज में है, जो करीब 18% ज्यादा है।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
नोट
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।