ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड पर BUY रेटिंग को बरकरार रखते हुए 6,600 रुपए का टारगेट दिया है। शुक्रवार, 28 फरवरी को शेयर 4,663.70 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायेरक्ट ने डिफेंस स्टॉक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट 4,800 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 3,095 से 55% ज्यादा है।
ICICI डायरेक्ट ने डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 355 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 247.25 रुपए से करीब 44% ज्यादा है।
ICICI डायरेक्ट Data Patterns के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,820 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,445 रुपए से करीब 26% ज्यादा है। शेयर का 52 वीक हाई 3,654.75 रु है
एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी Astra Microwave के शेयर को ICICI डायरेक्ट ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है।इसका टारगेट प्राइस 890 रु दिया है, जो करंट प्राइस 609.30 से 46% ज्यादा है
ब्रोकरेज हाउस पीएल कैपिटल ग्रुप ने होटल्स एंड रिसॉर्ट्स कंपनी Chalet Hotels के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1064 रु दिया है, जो मौजूदा भाव 754.25 से करीब 44% ज्यादा है
क्रॉम्पटन ग्रीव्स शेयर पर पीएल ग्रुप बुलिश है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 504 रु दिया है। शुक्रवार, 28 फरवरी को यह शेयर 320.80 रुपए पर बंद हुआ। निवेशकों को 57% तक रिटर्न मिल सकता है
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।