Hindi

इन 7 शेयर में से एक भी है पास तो गुरु ऐश करोगे! नोट कर लो Target

Hindi

1. LTIMindtree Share Price Taregt

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड पर BUY रेटिंग को बरकरार रखते हुए 6,600 रुपए का टारगेट दिया है। शुक्रवार, 28 फरवरी को शेयर 4,663.70 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

2. HAL Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायेरक्ट ने डिफेंस स्टॉक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट 4,800 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 3,095 से 55% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

3. BEL Share Price Target

ICICI डायरेक्ट ने डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 355 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 247.25 रुपए से करीब 44% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

4. Data Patterns Share Price Target

ICICI डायरेक्ट Data Patterns के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,820 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 1,445 रुपए से करीब 26% ज्यादा है। शेयर का 52 वीक हाई 3,654.75 रु है

Image credits: Getty
Hindi

5. Astra Microwave Share Price Target

एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी Astra Microwave के शेयर को ICICI डायरेक्ट ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है।इसका टारगेट प्राइस 890 रु दिया है, जो करंट प्राइस 609.30 से 46% ज्यादा है

Image credits: Getty
Hindi

6. Chalet Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस पीएल कैपिटल ग्रुप ने होटल्स एंड रिसॉर्ट्स कंपनी Chalet Hotels के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1064 रु दिया है, जो मौजूदा भाव 754.25 से करीब 44% ज्यादा है

Image credits: Freepik
Hindi

7. Crompton Greaves Share Price Target

क्रॉम्पटन ग्रीव्स शेयर पर पीएल ग्रुप बुलिश है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 504 रु दिया है। शुक्रवार, 28 फरवरी को यह शेयर 320.80 रुपए पर बंद हुआ। निवेशकों को 57% तक रिटर्न मिल सकता है

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@JJgfx

खूब मिलेगा रिटर्न, दनादन आएगा पैसा! इन 10 शेयर पर सुपर बुलिश Experts

UP-बिहार से दिल्ली-महाराष्ट्र तक..आज सस्ता हो गया सोना, देखें नए रेट्स

LPG New Price : महंगा हुआ सिलेंडर, आज से इतने बढ़ गए रेट

Stock Crash: 8 शेयर पहुंचे नए 52 वीक LOW पर, 1 तो हाई लेवल से 47% टूटा