Hindi

LPG New Price : महंगा हुआ सिलेंडर, आज से इतने बढ़ गए रेट

Hindi

LPG सिलेंडर महंगा

1 मार्च से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। तेल कंपनियों ने इसकी कीमतों में 6 रुपए तक इजाफा किया है।

Image credits: Getty
Hindi

महानगरों में गैस सिलेंडर की कीमत

दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 6 रुपए बढ़कर 1803 रुपए, मुंबई में 1755.50 रुपए, कोलकाता में 1913 रुपए और चेन्नई में 1965 रुपए हो गई है।

Image credits: Facebook
Hindi

फरवरी में घटे थे गैस सिलेंडर के दाम

1 फरवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए तक की कटौती की थी। हालांकि,तभी भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम जस के तस थे।

Image credits: Getty
Hindi

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

14.2Kg वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में अभी भी इसकी कीमत 803 रुपए और मुंबई में 802.50 रुपए है।

Image credits: Facebook
Hindi

अन्य शहरों में LPG Rates

जयपुर में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 806.50 रुपए, भोपाल- 808.50 रुपए, रायपुर 874 रुपए और पटना में 901 रुपए है।

Image credits: Getty
Hindi

हर महीने बदलती है सिलेंडर की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करने के बाद नए रेट्स जारी करती हैं। इसी कड़ी में 1 मार्च को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

Image credits: Getty

Stock Crash: 8 शेयर पहुंचे नए 52 वीक LOW पर, 1 तो हाई लेवल से 47% टूटा

1 मार्च से बदलने जा रहे ये 6 नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Tata Motors: टाटा नहीं कराएगा घाटा, शेयर पर अब भी लट्टू हैं EXPERTS

₹10 हजार लगाया, 8 करोड़ पाया! इस Fund ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया